Top10 Tips To Boost your WordPress Speed

Share

10 आसान तरीको के द्वारा अपने वर्डप्रेस ब्लॉग की स्पीड को बूस्ट करे

वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना बहुत ही ज्यादा आसान है लेकिन इसको मैनेज करना बहुत ही दिमाग वाला काम है कोई की हर दिन आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को चेक करते रहना पड़ता है जिससे की आप अपने SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimization) बेहतर कर सके| SEO  को बरक़रार रखने के लिए आपकी वेबसाइट की स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए ताकि आप अपने कॉम्पिटिटर से आगे रहे| वर्डप्रेस में भी बहुत सी ऐसी सेटिंग या प्लगइन होते है जिनकी मदत से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड को बेहतर कर सकते है|

स्पीड SEO के लिए बहुत जरुरी है क्योकि यदि आपकी वेबसाइट फुल लोड होने में बहुत ज्यादा टाइम लेती है तो इसका असर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में पड़ता है आपका ट्रैफिक धीरे धीरे काम होने लगता है| साथ ही गूगल आपके पेज की रैंकिंग को भी गिरा देता है| और वही यदि आपके वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड तेज है तो आपका SEO धीरे धीरे खुद ही सही होने लग जाता है| और गूगल भी आपके वेब पेज को अच्छी रैंकिंग देता है| जिस कारण आपका ट्रैफिक बढ़ जाता है|

top10 tips to boost your wordpress

अपने वेबसाइट या wordpress ब्लॉग की स्पीड चेक करने के लिए आप google page speed insights, pingdom, Gtmetrix, webpagetest जैसी पोपुलर वेब स्पीड टेस्टर टूल्स का उपयोग कर सकते है|

और पढ़े- Best Free Website Speed Test Tools | वेबसाइट स्पीड टेस्टिंग टूल

यदि आप भी अपने वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो इस आर्टिकल के जरिये आप आसानी से अपने वर्डप्रेस ब्लॉग की स्पीड को बढ़ा सकते है|

10 Simple Tricks To Boost your WordPress blog/website

1. choose a good hosting services

किसी भी वेबसाइट के लिए स्पीड का मुख्य कारण उसके hosting services होती है क्योकि यूजर offer के चक्कर किसी भी hosting provider को buy कर लेता है वो ये नहीं खोजते है की hosting provider कैसा है उसकी रेटिंग कैसी है और यूजर उस के बारे में क्या कहते है| लेकिन जब वह इस hosting में अपनी वेबसाइट लांच करता है तो उसे स्पीड की बहुत प्रॉब्लम आ सकती है क्योकि हो सकता है की hosting provider की services अच्छी न हो|

इसी लिए जब भी आप कोई hosting services buy करते है तो उसकी अच्छी तरह से खोज कर ले की इसकी services कैसी है और साथ ही क्या यूजर satisfied है या नहीं | इनसब को आप इन्टरनेट के जरिये पता कर सकते है साथ ही आप hosting advice के लिए बहुत सी वेबसाइट की मदत ले सकते है जहा पे बेस्ट hosting provider के बीच compare किया जाता है और आपको एक अच्छी hosting services buy करने में मदत करता है

2. use simple / lightweight wordpress theme / framework

wordpress एक बहुत ही ज्यादा पोपुलर CMS (content management services) है | जिसमे सबसे ज्यादा वेबसाइट रन करती है| wordpress में आपको बहुत सी free theme मिलती है साथ ही आप थर्ड पार्टी थीम को भी इस में उपयोग कर सकते है| Theme Select करते समय आप बहुत ही अच्छे तरह से सोच समझ कर Theme Select करे|

Theme जितनी लाइट होगी आपकी वेबसाइट को लोड होने में उतना ही कम टाइम लगेगा| क्योकि लाइट होने के कारण यह theme आपकी स्पीड को बहुत तेज कर देगी| साथ ही आपके SEO ranging को भी बड़ा देगी|

3. cache plugin

cache plugin का वर्डप्रेस में होना बहुत ही जरुरी है ताकि आप अपने वर्डप्रेस में कैश मेमोरी के जरिये स्पीड को बूस्ट कर सके| cache का मुख्य काम आपके यूजर और server के बीच लगने वाले टाइम को कम करना होता है क्योकि wordpress में सभी पेज डायनामिक होते है जिनमे डाटा चेंज होता रहता है जिस कारण यूजर को इसे access करने में बहुत टाइम लगता है| cache plugin dynamic pages को static pages में कन्वर्ट कर देता है और यूजर को भेज देता है अब जब आपका यूजर दोबारा इस वेबसाइट और web page में आएगा तो यूजर को static page जो की cached version होगा वह मिलेगा जो बहुत ही कम टाइम में ओपन हो जायेगा |यही कारण है की cache plugin wordpress में होना बहुत जरुरी है|

4. use compressed images / image compressor plugin

wordpress में यदि आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में इमेजेज का उपयोग करते है और उन इमेजेज को बिना कंप्रेस किये आपने अपने आर्टिकल या ब्लॉग में डाल रखे है तो इससे आपके वेबसाइट की स्पीड बहुत धीमी हो जाती है जो की किसी भी अच्छे वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए अच्छी बात नहीं है क्योकि स्पीड का सीधा असर ट्रैफिक पर पढता है| यदि यूजर को आपके वेब पेज एक्सेस करने में टाइम लगेगा तो सीधी सी बात है की यूजर दोबारा आपके वेब पेज पर नहीं आना पसंद करेगा| तो यही कारण है की आप जब भी इमेजेज को अपलोड करे तो उस इमेज को कंप्रेस (compress) जरूर कर ले|

यदि आप के ब्लॉग या वेबसाइट में पुरानी इमेजेज है जो की कंप्रेस्ड नहीं है तो आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट में इमेज कंप्रेसर प्लगइन का उपयोग कर सकते है| वैसे तो आपको सभी इमेज कंप्रेसर paid  version में ही मिलते है लेकिन फिर भी कुछ इमेज कंप्रेसर प्लगइन है तो अपने लाइट वर्शन यूजर को फ्री (free version) में देते है जिनके दवारा आप कुछ इमेजेज को कंप्रेस्ड कर सकते है ये एक अच्छा विकल्प है|

5. Autoptimize plugin for minify JS and CSS Files

autoptimize एक ऐसा प्लगइन है जो आपके वर्डप्रेस के CSS (cascading style sheets) & JS (java scripts) जैसी फाइल को ऑप्टिमाइज़ (optimize) करता है जिससे की आपकी वेबसाइट पर इनका लोड कम हो जाता है और आपके वेब पेज की स्पीड बूस्ट हो जाती है| साथ ही यदि आपके वर्डप्रेस ब्लॉग में जो कोई css या js प्रॉब्लम कर रही है तो आप उस css/js files को defer भी कर सकते है| autoptimize का उपयोग js & css जैसी फाइल्स को minify करने के लिए बहुत उपयोगी है|

6. wp-optimize plugin

wp-optimize का उपयोग डेटाबेस में store unwanted data को खोज कर delete करना होता है| यह आपके batabase के size को भी कम करता है साथ ही आपके बैकअप डाटा का साइज़ भी कम करता है| wp-optimize का उपयोग हफ्ते या फिर महीने में एक ही बार करना चाहिए ताकि unwanted data जो store हुआ है जो delete हो जाये|

wp-optimize का उपयोग करने से आपके वेबसाइट या फिर wordpress की speed increase हो जाती है| क्योकि ये आपके spam comments, fake users, old drafts और अन्य unwanted data को delete कर देता है जिससे आपके database का साइज़ कम हो जाता है| और आपका wordpress smooth चलने लगता है|

7. Use a CDN Network

CDN (content delivery network) आपके यूजर और वेबसाइट के बीच लगने वाले टाइम को बहुत कम कर देता है क्योकि CDN network एक ऐसा नेटवर्क है जो आपके वेबसाइट में आने वाले किसी भी देश के यूजर को उसके सबसे नजदीक के data center की लोकेशन provide करता है|जिससे यूजर आपकी वेबसाइट को तेजी से access कर लेता है|

CDN network आपके वेबसाइट की एक कॉपी अपने सभी डाटा सेण्टर को भेज देता है| जिस कारण आपके word wide के यूजर आपकी वेबसाइट को तेजी से access कर सके| साथ ही बहुत से पोपुलर CDN नेटवर्क आपको DDOS जैसे attack से भी सिक्यूरिटी प्रदान करते है|

8. Disable Pingbacks and Trackbacks

pingbacks और trackback दोनों ही लगभग एक जैसे ही कार्य करते है लेकिन है अलग अलग wordpress component है| trackback और pingback दोनों ही आपके ब्लॉग पर लिंक प्राप्त होने पर आपको notification देते है या सचेत करते है| ताकि आप इन links को चेक कर इन्हें approve या delete कर सके| pingbacks & trackback को enable करना भी आपके wordpress पर लोड डाल सकता है क्योकि इनसे बहुत से Spam Link आपके ब्लॉग पर शेयर हो सकती है|

इसीलिए आप pingback & trackback को हो सकते तो disable ही रहे| pingback & trackback को disable करने के लिए आप इसे फॉलो कर सकते है –

Setting > Discussion > और अब आप [Allow link notifications from other blogs (pingbacks and trackbacks)] को deselect कर ले और setting को save कर ले |

9. Don’t use unused plugins

जब हम wordpress में नए नए होते है तो हम बहुत से ऐसे plugins को install कर लेते है जिनकी हमे कोई जरुरत नहीं होती है लेकिन फिर भी हम इनको uninstall या delete नहीं करते है|लेकिन ऐसा करने से हम अपने wordpress पर लोड बढ़ा देते है और इससे हमारे wordpress website/blog की लोड टाइम स्पीड बहुत स्लो हो जाती है| क्योकि जब भी हमारी वेबसाइट/ब्लॉग कोई यूजर access करता है तो सभी plugins उस समय लोड होने लग जाते है जिससे लोड बढ़ जाता है|

इसीलिए जितना हो सके आप कम से कम plugins का उपयोग करे ताकि आपके wordpress के लोड टाइम की स्पीड बाद जाये|

10. image lazy-loader / lazy loading images

यदि आप एक यूजर attractive images अपने ब्लॉग में provide करते है तो जाहिर सी बात है की आप images की quality में कोई भी compromise नहीं करेंगे| लेकिन ऐसा करने से आपके ब्लॉग की लोडिंग टाइम स्पीड बहुत ही कम हो जाती है जिस कारण आप अपने यूजर को खो सकते है|

लेकिन lazy-loader technique के द्वारा आप इस प्रॉब्लम को सही कर सकते है यानि की आप बिना अपने यूजर और इमेज quality में compromise किये अपने लोड टाइम को बूस्ट कर सकते है| क्योकि जब आपकी वेबसाइट को कोई यूजर access करेगा तो lazy loader तकनीक के कारण पहले यूजर को केवल टेक्स्ट और अन्य कंटेंट्स देखेगा और जब पेज पूरा लोड हो जायेगा उसके बाद आपकी images लोड होंगी जिस कारण आपके ब्लॉग की स्पीड बहुत तेज हो जाएगी |

wordpress में आपको बहुत से plugins मिल जायेंगे जो आपको यह तकनीक उपलब्ध कराते है| जिसके द्वारा आप अपने wordpress blog/website की स्पीड को बूस्ट कर सकते है|

यदि आप भी अपने wordpress blog/website की स्पीड को बूस्ट करना चाहते है तो आप इन सभी tips को ध्यान से पढ़े और इनका उपयोग करे| ये सभी टिप्स व ट्रिक्स admin ने केवल wordpress पर ही उपयोग की गयी है अन्य किसी भी CMS में इन टिप्स को उपयोग नहीं किया गया है|

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply