Google Chrome दुनिया का सबसे पॉपुलर Web Browser है । तो ज़ाहिर सी बात है कि इसके Features भी बहुत ज्याद होंगें। Google Chrome का खुद का एक Operating System भी है जो की बहुत ही लाइट वेट है।
Google Chrome Browser में आपको बहुत से application plugins मिल जाते हैं। जिन्हें extension कहते है। जिनकी मदत से आप क्रोम वेब ब्राउज़र के फ़ीचर्स को और बेहतर कर सकते हैं।
Google Chrome Web Browser में आपको Internet features application के साथ साथ Google Chrome Games भी उपलब्ध है। जिनको आप Web Browser में ही Play कर सकते है। Google Chrome Store में आपको बहुत से Games देखने को मिल जाएंगे। उन्हीं Google Chrome Games में से आज हम आपको कुछ अच्छे गेम्स की जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेंगे। ताकि आप भी अपने Google Chrome Browser में अच्छे Games खेल सके|
यदि आपने Google Chrome Web Browser को अभी तक अपने कंप्यूटर इनस्टॉल नहीं किया है| तो पहले गूगल क्रोम को इनस्टॉल करे| Download Google Chrome
Best Free Chrome Games list 2021
Chrome games स्टोर में से कुछ खास गेम्स आपके लिए लाये है जो आपको जरूर पसंद आएंगे| ये लिस्ट नीचे है|
- Tank Riders
- BattleTabs
- Boxel Rebound
- Chrome Dino Game / Color Dino Game
Read More
1. Tank Riders
Tank Riders Google Chrome Games एक बहुत ही अच्छा Tank Game है इस गेम में आपको एक Tank को Ride करना होता है और स्टेज को कम्पलीट करना पड़ता है| Tank Riders में आप Xbox Gamepad controller का भी उपयोग कर Tank Riders game को कण्ट्रोल कर सकते है|
Tank Riders Chrome Games में आपको Campaign, Multiplayer, Invasion जैसे Gaming Mode मिलते है| Multiplayer Mode को प्ले करने के लिए आपको Tank Riders Network Account की जरुरत पड़ती है| account create हो जाने के बाद आप आसानी से 3D Tank Game का मजा ले पाएंगे|
[button-blue url=”https://chrome.google.com/webstore/detail/tank-riders/gdmmodjlfegeieihcdcgcalkgmhgmiae” target=”_self” position=”center”]Tank Rider Google Chrome Download[/button-blue]
2. BattleTabs
BattleTabs को आप ऑनलाइन अपने गूगल क्रोम के एक टैब में आसानी से खेल सकते है| यह गेम का साइज बहुत ही कम है जो की आपके Google Chrome में ज्यादा लोड नहीं करेगा|
Battletads उन स्टूडेंट्स के लिए है जिन्हे Study करते Time थोड़ा सा Relax करना हो| BattleTabs गेम को आप अपने किसी भी दोस्त को invite कर खेल सकते है| या चाहे तो आप random battle भी कर सकते है| Battletads के अंदर गेम कुछ सेकंड्स का ही होता है यानि की यह आपको Study के बीच Break Time में अच्छा Relax देता है|
Read More
इसे आप Google Chrome के Store से download कर सकते है|
[button-blue url=”https://chrome.google.com/webstore/detail/battletabs/mjcklhnhfiepmofggcoegkmkokbljmjd” target=”_self” position=”center”]BattleTab Download[/button-blue]
3. Boxel Rebound
Boxel Rebound में आपको एक बॉक्स मिलता है जिसे आपको jump करवाना होता है| यह गेम Study Break Time के लिए एक दम परफेक्ट गेम है| Boxel Rebound Google Chrome Game आपको Android यानि play store पर भी उपलब्ध है आप इस गेम को अपने Smartphone या Computer किसी में भी खेल सकते है|
Boxel Rebound Game में आपको level edit करने का भी option दिया गया है जिसकी मदत से आप आसानी से level को redesign कर सकते है| और अपने डिज़ाइन किये गए लेवल में गेम खेल सकते है|
[button-blue url=”https://chrome.google.com/webstore/detail/boxel-rebound/iginnfkhmmfhlkagcmpgofnjhanpmklb” target=”_self” position=”center”]Boxel Rebound google chrome game[/button-blue]4. Chrome Dino Game / Color Dino Game
Google का Chrome Dino Game को सभी ने खेला होगा यह बहुत ही अच्छा running game है जिसे आप अपने Computer में Google Chrome पर आसानी से खेल सकते है| वैसे तो chrome Dino Game बिना कलर में आता है| लेकिन आप Google Chrome Store से Color Dino Game download कर सकते है Color Dino Game में आपको कलरफुल डिस्प्ले शो होती है|
Color Dino Game का साइज बहुत ही कम है 100 KB से भी कम अब आप अनुमान लगा सकते है की यह गेम कितना लाइट वेट होगा| Color Dino Game बिलकुल Chrome Dino Game जैसा ही है लेकिन आपको इसमें कलरफुल थीम देखने को मिलती है|
color dino game chrome gameColor Dino Game को प्ले करने के लिए आपको ऊपर dinosaur दिखने वाले एक्सटेंशन में क्लिक करना होगा| क्लिक करते ही यह नीचे एक छोटा सा विंडोज ओपन कर देगा जिसमे आपको Color Dino Game प्ले करने को मिल जाएगा| अब आप Dino Game का पूरा मजा ले सकते है|
ऊपर बताये गए सभी google chrome games आपको क्रोम स्टोर में मिल जायेंगे| आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सुझाव या समस्या हो तो आप हमे ईमेल (contact.gizmobs@gmail.com) या नीचे कमेंट कर बता सकते है|