PUBG Mobile गेम एक सबसे अच्छा shooting game है जिसे भारत में पिछले साल बैन कर दिया गया था। लेकिन अब krafton द्वारा pubg mobile का indian pubg version release कर दिया गया है। लेकिन अभी ये सिर्फ कुछ ही Android users के लिए जिन्होंने इसे pre-register किया हुआ है। यदि आप भी pre-register user है तो आप krafton द्वारा BGMI game (Battleground Mobile India Game) को early access कर सकते है।
indian pubg game (BGMI Game) को कैसे early access करे इस बारे इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गयी है। इस पोस्ट के द्वारा आप आसानी से Battleground Mobile India Game को google play store download कर सकते है।
Battleground Mobile India को google play store से कैसे download करे ?
यदि आप शूटिंग गेम के दीवाने है तो आप Indian PUBG Mobile Game के लिए इंतजार जरूर कर रहे होंगे। लेकिन अब Battleground Mobile India Game का beta version कुछ खास यूजर को मिल रहा है। यदि आप भी उन खास users बनना चाहते है या फिर Indian PUBG Mobile Game को अपने Android Smartphone install करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए तरीके के द्वारा आसानी से Battleground Mobile India का early access ले सकते है।
Battleground Mobile India को early access के लिए कैसे register करे ?
- indian pubg के early access लेने के लिए आपको सबसे पहले www.battlegroundsmobileindia.com में जाना है।
- अब आपके सामने battlegrounds mobile India का home page खुल जायेगा। यहाँ पे आपको early access now का option मिलेगा।
- अब आप इस early access now पर क्लिक करे। अब आपको google play store के early access पेज में भेज दिया जायेगा।
- अब आपसे google id पूछी जाएगी जिसके द्वारा आप google play store पर लॉगिन हो सके ।
- login होते ही आप become a tester में क्लिक कर indian pubg game testing प्रोग्राम को join कर लोगे।
- अब आप indian pubg game testing के एक testing player है और आप इसे download और install करने के लिए तैयार है।
Read More
Battleground Mobile India को कैसे Download करे ?
- यदि आपने ऊपर बताये गए BGMI early access join कर लिया है तो आपको join page में नीचे Battleground Mobile India app install की download link दी होगी।
- इस Download link पर click करते ही आप google play store पर पहुंच जायेगे। यदि अब आपको Battleground Mobile India app install करने का option मिलता है तो आप इसे इनस्टॉल कर ले।
- यदि आपको install का option नहीं मिलता है तो कुछ घंटे आपको इंतजार करना होगा। उसके बाद आपको krafton के indian pubg mobile को access करने का option मिल जायेगा।
- और आप आसानी से Battleground Mobile India गेम को इनस्टॉल कर सकते है।
pubg indian version का apk size 700 MB लगभग है। और इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको इसमें 2 options मिलते है एक low end mobile के लिए और दूसरा high end mobile के लिए । यदि आप low end mobile graphic select करते हो तो आपको additional 300 MB चाहिए होगी और वही यदि आप high end mobile graphic select करते है तो आपको 700 MB data की जरुरत होगी। ताकि आप इसके हाई एन्ड ग्राफ़िक का मजा ले सके।
ऊपर बताये गए तरीके के द्वारा आप आसानी से indian pubg mobile या Battleground Mobile India को आसानी से अपने स्मार्टफोन में download कर install कर सकते है। यदि इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमे ईमेल (contact.gizmobs@gmail.com) या नीचे कमेंट के द्वारा बता सकते है।