TCP/IP क्या है?
TCP/IP दो अलग अलग प्रोटोकॉल है जिनका इन्टरनेट में अपना अपना एक विशेस महत्व है | TCP का पूरा नाम ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल (Transmission Control Protocol) है | और IP का पूरा नाम इन्टरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol) है | TCP/IP का implementation सभी कंप्यूटर हार्डवेयर व ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक सामान होता है | अतः सभी प्रकार के कंप्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्क TCP/IP द्वारा आपस में कनेक्ट या कम्यूनिकेट कर सकते है |
TCP/IP इन्टरनेट में किसी भी डाटा को भेजने का एक माध्यम है | इन दोनों प्रोटोकॉल्स के जरिये ही कोई भी सूचना इन्टरनेट में एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचती है |
TCP/IP कैसे कार्य करते है ?
TCP/IP प्रोटोकॉल इन्टरनेट में डाटा को सुरक्षित रखते हुए उस डाटा को उसके निश्चित स्थान तक पहुचाते है | TCP (ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल) एक पुरे डाटा को छोटे छोटे डाटा पैकेट के रूप में विभाजित कर देता है | और इसे इन्टरनेट में भेज देता है | अब IP (इन्टरनेट प्रोटोकॉल) इस डाटा को उसके Destination Point तक पहुचाता है | जिससे इन्टरनेट व नेटवर्क के बीच कम्युनिकेशन स्थापित हो जाता है | इन दोनों प्रोटोकॉल में बिना इन्टरनेट में कम्युनिकेशन संभव नहीं है |
TCP/IP Network मॉडल
TCP/IP नेटवर्क मॉडल में मुख्य रूप से चार प्रकार की Layers होती है | जिनके माध्यम से डाटा का आदान प्रदान संभव होता है |
- Network Interface Layer
- Internet Layer (Network Layer)
- Transport Layer
- Application Layer
- Transmission Control Protocol (TCP)
- User Datagram Protocol (UDP)