Computer की Speed बढाने के 5 आसान तरीके | 5 Simple Way to Speed Up Your Computer

Share

कंप्यूटर आज के समय में मनुष्य की सबसे ज्यादा जरुरत की चीज़ है| आज मनुष्य अपने ज्यादातार काम कंप्यूटर की सहायता से ही करता है चाहे वह बैंक में पैसो की लेन देन हो या किसी चीज़ की जानकारी इन्टरनेट से प्राप्त करना|

increase computer speed

परन्तु यदि आपका कंप्यूटर बहुत धीमा(slow) कार्य करे या फिर हैंग(hang) करे तो | तब आप काफी परेसान हो जाते है क्योकि बिना कंप्यूटर के हमारे बहुत से काम रुक से जाते है| इसी समस्या को देखते हुए मैंने यह article लिखा है| जिसमे मैंने 5 आसान तरीके बताये है जिसके जरिये आप आसानी से अपने कंप्यूटर की रफ़्तार(Speed) को बड़ा सकते है और साथ ही हैंग(hang) की समस्या से भी छुटकारा पालेंगे|

5 Simple Way to Speed Up Your Computer – 

1.सभी Stored Temp फाइल्स को डिलीट करना(Delete all the Stored Temp File) 

कंप्यूटर में जितने बार भी हम कोई काम करते है तब ये टेम्प (Temp) फाइल्स आटोमेटिक बन जाते है| और यदि इन टेम्प फाइल्स को सप्ताह में एक बार भी डिलीट नहीं करते है तो ये टेम्प फाइल्स जंक फाइल्स की तरह ही काम करते है| जिनकी वजह से हमारे कंप्यूटर की रफ़्तार (Speed) या काम करने की समता कम हो जाती है|

कैसे डिलीट करे टेम्प(Temp) फाइल्स को कंप्यूटर में  –

delete all temp files

 

  • सबसे पहले कंप्यूटर को स्टार्ट करे|
  • जब कंप्यूटर स्टार्ट हो जाये तो Windows + R कुंजी दबाये|
  • और टाइप करे %temp% और enter कुंजी को दबा ले |
  • आपके सामने एक फोल्डर खुल के आजायेगा|
  • इस फोल्डर में बहुत से फाइल्स होंगी उन सभी को सेलेक्ट करे (Ctrl + A) |
  • और डिलीट कर दे | और साथ ही उन्हें recycle bin से भी डिलीट कर ले|
  • अब आपके कंप्यूटर की सारी Stored Temp फाइल्स डिलीट हो गयी है अब आप अपने कंप्यूटर को restart कर ले |
2.अनुपयोगी Aplication को डिलीट करना या हटाना(uninstall unnecessary application)
 
यदि आपने अपने कंप्यूटर में  बहुत से एप्लीकेशन इनस्टॉल किये है तो यह भी एक कारण है आप के कंप्यूटर हैंग या धीमा होने का |
कंप्यूटर में उन्ही एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना चाहिए जो आपके लिए जरुरी हो | ज्यादा एप्लीकेशन इनस्टॉल करने पर कंप्यूटर को ज्यादा मेमोरी (रेम ) की जरुरत पड़ती है , जिस कारण कंप्यूटर धीमा काम करने लगता है|
अनुपयोगी एप्लीकेशन को uninstall करने के लिए आपको Control Panel में जाना होगा, वहा पे आपको Programs and features पर क्लिक करना है, अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नए विंडो खुलेगी इस में आपको आपके कंप्यूटर के सभी एप्लीकेशन दिखेंगी| अब आप इन्हें एक एक कर के uninstall कर सकते है|
3.वेब ब्राउज़र के डाटा को डिलीट करना (delete all your browser data)
वेब ब्राउज़र के डाटा को डिलीट करना भी कंप्यूटर में बहुत जरुरी है| यदि आप कंप्यूटर में इन्टनेट चलते है | तो आप के द्वारा की गयी ब्राउज़िंग की प्रत्येक हिस्ट्री आपके कंप्यूटर में सेव रहती है | यदी आप इन डाटा को डिलीट नहीं करते है तो ये आपके कंप्यूटर में एक बड़ी जगह ले लेते है जिससे आपका कंप्यूटर हैंग या धीमा काम करने लगता है |

कैसे डिलीट करे ब्राउज़र डाटा –

clean all browser

 

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करे |
  • उस वेब ब्राउज़र एप्लीकेशन को खोले जिसमे आप इन्टनेट सर्फिंग करते है| (Google Chrome, FireFox, Internet Explorer……)
  • जब वेब ब्राउज़र खुल जाये तो Ctrl + Shift + Delete कुंजी को साथ दबाये|
  • जब आप कुंजियो को दबा लेंगे तो आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको browser डाटा को डिलीट / क्लियर करने का विकल्प मिलेगा|
  • अब इस clear browser डाटा option पर क्लिक करे|
  • जब आप इस option पर क्लिक करेंगे तो आपके ब्राउज़र का डाटा डिलीट हो जायेगा |
  • फिर आप कंप्यूटर को restart कर ले |
4.अपने कंप्यूटर की प्रत्येक Drive को Defragment करना (Defragment each drive on your computer)

कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव को defragment करना भी बहुत जरुरी है| defragment आपकी हार्ड ड्राइव को अच्छे से check करता है और आपकी हार्ड ड्राइव को maintain करता है| यदि हार्ड ड्राइव को कोई प्रॉब्लम होती है तो आप defragment के जरिये उसे आसानी से सही कर सकते है| लेकिन यदि defragment प्रोसेस 100% नहीं हो तो इस का मतलब है की आपकी हार्ड ड्राइव में कोई प्रॉब्लम है| तो आपको नई हार्ड ड्राइव लेनी होगी |

defragment हार्ड ड्राइव के फाइल structure को maintain करता है | जिससे कंप्यूटर की रफ़्तार में बढोतरी होती है |

Defragment कैसे करे –

kaise defragment kare

 

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करे |
  • फिर windows + S कुंजी को दबाये और टाइप करे Defragment and Optimize Drive और इंटर कुंजी को दबाये |
  • आपके सामने Defragment and Optimize Drive खुल जायेगा |
  • अब आप किसी भी ड्राइव को सेलेक्ट कर उसे defragment और optimize कर सकते है |
  • जब सभी ड्राइव में defragment और optimize प्रोसेस 100 % हो जाये तो कंप्यूटर को restart कर ले |
5.एंटीवायरस का उपयोग कर कंप्यूटर को स्कैन करना (scan your computer using antivirus)
कंप्यूटर की रफ़्तार कम होने का एक मुख्य कारण वायरस से संक्रमित फाइल्स को होना भी है | यदि आपके कंप्यूटर में एक अच्छा अपडेटेड एंटीवायरस नहीं है तो आपके उसमे वायरस आने के chances बहुत ज्यादा है | जिससे वायरस आपके कंप्यूटर में आजाते है और ये आपके कंप्यूटर के गति को धीमा कर देते है कभी कभी तो ये कंप्यूटर की विंडोज को भी पूरी तरह से ख़राब कर देते है | ज्यादातर वायरस आपके एप्लीकेशन पर ही attack करते है | जिससे आपके सभी एप्लीकेशन ज्यादा मेमोरी यूज़ करने लगते है या फिर ख़राब हो जाते है | जिससे आपका कंप्यूटर धीमा चलने लगता है|
delete all virus
इस समस्या से बचने के लिये आपको एक अच्छा एंटीवायरस(Norton antivirs, Kaspersky antivirus, McAfee antivirus, ….) अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा | ये एंटीवायरस आपके कंप्यूटर को अच्छे से स्कैन कर उन फाइल्स और वायरस को remove/delete कर देगा | जो आपके कंप्यूटर में वायरस की तरह काम कर रहे थे या जो वायरस से संक्रमित फाइल्स है |
उपरोक्त दिए हुए तरीको के द्वारा आप अपने कंप्यूटर की स्पीड को बड़ा सकते है|
Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply