how to link aadhar card to uan, pan card to uan, ration card to uan and how to update KYC in uan account.
यदि आप uan account में epf kyc update के द्वारा आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य डॉक्यूमेंट को जोड़ना चाहते है तो इसके लिए आपको epf uan account में KYC को अपडेट करना होगा | तो यह पोस्ट केवल आपके लिए है| इस पोस्ट में दिए हुए तरीके के द्वारा आप आसानी से अपने किसी भी documents को अपने epf uan account में जोड़ सकते है|क्योकि uan account में आधार कार्ड व पैन कार्ड दोनों ही डाक्यूमेंट्स बहुत जरुरी है | लेकिन बहुत से लोगो के uan अकाउंट में पैन कार्ड और आधार कार्ड में से एक ही डॉक्यूमेंट जुड़ा होता है| जिस कारण पासवर्ड फॉरगॉट (uan password forgot) व uan से बैलेंस निकालने आदि के समय प्रॉब्लम आती है|
KYC का पूरा नाम (full name of KYC) “Know Your Customer” है| जिसके द्वारा कंपनी अपने client या users को verify करती है| जिसके अंतर्गत कंपनी यूजर या क्लाइंट की कुछ डॉक्यूमेंट की डिटेल लेती है जैसे- आधार कार्ड , राशन कार्ड , पैन कार्ड या अन्य डॉक्यूमेंट|
Related Post :-
- EPF FORGOT UAN PASSWORD कैसे करे | UAN PASSWORD RESET
- UPI क्या है? UPI PIN को कैसे create या reset करे
- E AADHAR CARD STATUS कैसे चेक करे| AADHAR DOWNLOAD कैसे करे |
- EPF BALANCE | PF BALANCE CHECK | PF STATUS KAISE PATA KARE IN HINDI
epf uan account में online KYC के द्वारा documents को कैसे add करे ? (how to update my kyc online in epf)
epf uan account में document को जोड़ने से पहले यह जरूर ध्यान दे की आपका uan acount पूरी तरह से वेरीफाई या create हो गया हो| क्योकि डॉक्यूमेंट को जोड़ने के लिए आपके पास uan member account होना बहुत जरुरी है|आप अपने uan account में आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, इलेक्शन कार्ड व बैंक कार्ड को जोड़ सकते है|
बैंक अकाउंट डिटेल (Bank Account Details), आधार कार्ड (aadhar card), पैन कार्ड (pan card) आदि डॉक्यूमेंट uan account में add होना बहुत जरुरी है| क्योकि इन डाक्यूमेंट्स के द्वारा ही आप अपने uan अकाउंट को manage कर सकेंगे |जैसे – uan password forgot, balance withdraw, check uan number आदि चीज़े |
uan account में KYC करने के लिए steps फॉलो करे –
- सबसे पहले आपको http://epfindia.gov.in >> our sevices >> for employees >> services >> Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) में जाये या सीधे member portal में क्लिक कर जाये|
- अब आप यहाँ अपना uan number और password की सहायता से login कर ले| यदि आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है तो uan password forgot के द्वारा आप नया पासवर्ड बना सकते है|
- login हो जाने के बाद आप manage में जाये और KYC को Select करे | ( login uan account >> manage >> KYC )
- अब आपको यहाँ KYC ADD करने का विकल्प मिलेगा| यहाँ आपको कुछ KYC की लिस्ट दी होंगी जिनको आप अपने uan account में add कर सकते है| (KYC LIST :- bank, pan, aadhar, ration card, driving license, passport, national population register)
- आप दी हुए list में से किसी को भी add कर सकते है | (आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक जरुरी है)
- kyc uan account में add करने के लिए आपको list के आगे दिए हुए check box को चेक कर detail भरनी होगी |
- अब जब आप सभी डिटेल को सही से भर ले तो नीचे save बटन पर क्लिक कर Kyc को सेव कर ले|
- अब आपकी kyc pending में चले जाएगी और तब तक रहेगी जब तक की आपकी kyc को approval न मिल जाये|
- सभी डिटेल सही हुए तो अप्रूवल जल्द ही मिल जायेगा| approval मिलते ही यह आपके अकाउंट में जुड़ जाएगी|
ऊपर दिए हुए तरीके द्वारा आप आसानी से अपने uan account में kyc को add कर सकते है| यदि यह पोस्ट/आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप कमेंट कर हमे जरूर बताये| साथ ही इस आर्टिकल से सम्बंधित कुछ query हो तो आप हमे कमेंट या ईमेल के द्वारा पूछ सकते है |
ईमेल @ :- karkiinfo@gmail.com