बढ़ते हुए बिजली की कीमतों से आम जनता वैसे ही परेशान है और ऊपर से ये बढ़ती हुई गर्मी बाकी बची हुई कसर भी पूरी कर रही है| ऐसे में घर में AC चलना और उसका बिल को झेल पाना आम जनता के लिए बहुत बड़ी समस्या है अब हम आपको ऐसी ही डिवाइस के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी इस समस्या का समाधान कर सकती है
जी है दोस्तों आप बिलकुल सही सुन रहे हो एक ऐसी डिवाइस जिसे लगाने से आपके घर या ऑफिस का बिजली बिल 30 से 40 प्रतिशत तक काम हो जायेगा |आइये जानते है इन डिवाइसो के बारे में की यह कैसे काम करती है इनकी कीमत कितनी है और ये कितनी बिजली बचाती है ?
1).AC Power Saving Device :- सबसे पहले बात करते है हम MD Proelectra Power Saver की | यह कंपनी की डिवाइस कई रेंज में जैसे 1KW से लेकर 7KW तक की रेंज में मार्केट उपलब्ध है | यह ऑनलाइन शॉपिंग मार्किट जैसे की amazon, flipkart जैसी कंपनीयो के भी आपको मिल जायेगा | इसके कीमत की अगर बात की जाए तो यह आपको 500 से लेकर 7000 रूपये तक की रेंज में मिल जायेगा | आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसको खरीद सकते है | जैसे की अगर आपको यह घर के लिये चाहिए तो आप एक से तीन किलोवाट का डिवाइस ले सकते है लेकिन अगर आपको ऑफिस के लिए लगाना है तो आपको पांच से सात किलोवाट का ही डिवाइस लगाना चाहिए | बस किसी इंजीनियर को बुला कर आप ने यह डिवाइस अपने AC में इनस्टॉल करवानी है फिर आप इसका रिजल्ट अपने बिजली के बिल में देख सकते है |और आपकी जानकारी के लिए बता दे की मार्केट में उपलब्ध किसी भी पावर सेविंग डिवाइस में सबसे सस्ता इसी कंपनी का डिवाइस है |
2).Dynamic AC Power Saver Device :- यह भी पावर सेविंग करने का एक अच्छा विकल्प है dynamic पावर सेवर एक पूरी तरह से आटोमेटिक डिवाइस है जिसे हमे अपने AC में इनस्टॉल करवानी है इस डिवाइस की निर्माता कंपनी के अनुसार यह हमारी बिजली की 10 से 40 प्रतिशत तक की बचत करता है | यह भी ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध है इसकी कीमत अन्य किसी भी डिवाइसो से थोड़ी महँगी है इसे आप 7500 से 8000 रूपये की रेंज में खरीद सकते है |
Power Saving Device कैसे काम करती हैं :-किसी भी घर या ऑफिस में पावर फैक्टर 0.99 ही होनी चाहिए | यदि यह कम या ज्यादा होती है तो तो फिर बिजली का वेस्टेज अधिक होता है या यू कहिये की जितनी बिजली में हमारा काम चल सकता है हमारा मीटर उससे ज्यादा बिजली का उपभोग करता है | अधिकतक घरो या ऑफिस में पावर फैक्टर की रीडिंग 0.6 से 0.85 के बीच में होती है | जब हम पावर सेवर डिवाइस का प्रयोग करते है तो वह इसी पावर फैक्टर को मेन्टेन करने का काम करता है | अर्थात जितनी पावर हम उपयोग में लाते है यह उतनी ही पावर को हमारे उपकरणों में भेजता है जिससे बिजली की बर्बादी न होती हो | और बची हुई बिजली का उपयोग वह लोग कर सकेंगे जिसको वास्तव में इसकी आवशयकता हो | जो उपकरण ज्यादा बिजली की खपत करते है उनमे इस डिवाइस के द्वारा अधिक बिजली की बचत होती है |
क्या आप इससे पहले इस फैक्ट को जानते थे कृपया कमेंट अवश्य करें |