Best Free Google Analytics Plugins for wordpress

Share

Best Google Analytics Plugins For WP

क्या आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए free Google Analytics plugins खोज रहे है? Google Analytics आपकी वेबसाइट के विजिटरस को ट्रैक करने में आपकी सहायता करता है| जिससे आप अपने वेबसाइट की ट्रैफिक के साथ साथ विजिटर की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है|

इस आर्टिकल में हम आपको वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए बेस्ट फ्री गूगल एनालिटिक्स प्लगइन के बारे में बताएँगे| इनका उपयोग कर आप अपने ट्रैफिक की जानकारी वर्डप्रेस के Dashboard पर देख सकते है|

Google Analytics एक फ्री Analytics tools है जो आपको विजिटर ट्रैक करने में सहायता करता है| इसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट में आने वाले विजिटर को चेक कर सकते है| इसके साथ ही ये आपको अन्य जानकारी भी देता है जो ये है –

  • कैसे लोग आपको खोज रहे है इसकी जानकारी भी आपको यहा से मिल जाएगी
  • आपके कौन से पेज या आर्टिकल पर सबसे अधिक ट्रैफिक आ रहा है इसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी
  • रियल-टाइम स्टैट्स (Real Time Stats) की जानकारी भी आपको इसमें मिल जाएगी
  • Analytics tools में आपको विजिटर का ग्राफ भी दिया जाता है जिससे आप अपने विजिटर के आने का टाइम चेक कर सकते है

यदि आप Analytics tools का उपयोग करना चाहते है तो इससे लिए आपको सबसे पहले google Analytics tools में signin करना होगा और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Analytics में add करना होगा| ये सब होने के बाद ही आप Analytics tools plugins का उपयोग अपनी wordpress website में कर सकते है|

free Analytics tools के लिए wordpress में free plugins कौन कौन से है इसके लिए आप इस आर्टिकल को पढ़े |

1. Google Analytics Dashboard for WP (GADWP)

exactmetrics

यह एक free google Analytics tools plugins है| यह plugins ExactMetrics द्वारा दिया जाता है| Google Analytics Dashboard for WordPress (GADWP) में आपको लगभग सभी फीचर मिल जाते है जिनकी आपको जरुरत होती है| इस plugins के द्वारा आप अपने वेबसाइट के स्टैट्स की जानकारी अच्छे तरह से ले सकते है| GADWP Analytics tools आपके वेबसाइट के विजिटर को ट्रैक करता है और उनकी complete report आपको Dashboard में दिखता है|

GADWP Plugins को wordpress में 1 million से भी ज्यादा बार install किया गया है| इससे ही आप अनुमान लगा सकते है की ये analytics plugin कैसे होगा|

GADWP Analytics Plugins में आपको बहुत से फीचर दिए जाते है जो ये है –

  • Universal Analytics
  • Real-time Stats
  • Analytics Dashboard
  • Affiliate Link Tracking
  • Demographics Report
  • Enhanced Link Attribution
  • File Tracking
  • Event Tracking
  • Custom Dimensions
  • Translation Ready
  • Multi-Site Ready
  • GDPR Friendly

GADWP by Exact Metrics analytics plugin wordpress के free google analytics plugins में सबसे टॉप में है क्योकि इसमें आपको लगभग सभी चीज़े मिल जाती है जिनके द्वारा आप आपने विजिटर को चेक कर सके| यदि आप paid analytics plugins लेना चाहते है तो आप MonsterInsights Analytics Plugins को ले सकते है paid plugins में यह टॉप में है|

freeware

2. Google Analytics Dashboard Plugin for WordPress by Analytify

analytify plugin

Analytify anlytics plugin में भी आपको बहुत से फीचर मिलते है जिनकी सहायता से आप google analytics का पूरा फायदा अपने wordpress dashboard में ही ले सकते है लेकिन यह plugin के free version में आपको कुछ बेसिक से फीचर दिए जाते है लेकिन ये बेसिक फीचर भी आपके काफी काम के है | यदि आप इसका paid version लेते है तो आपको इसके सभी एडवांस फीचर मिल जाते है जिनकी सहायता से आप google analytics के द्वारा अपनी वेबसाइट को अच्छे से track कर सकते है |

Analytify Basic Version Features –

  • Dashboard
  • Analytics under Posts (admin)
  • Analytics under Pages (admin)
  • Support

इस analytics plugin में आपको live stats जैसे features free version में नहीं दिए गए है लेकिन फिर भी इसके डैशबोर्ड में आपको analytics report दे दी जाती है|

Analytify premium version start at $39.

3. Google Analytics by 10Web

google analytics by 10web

10Web द्वारा एक analytics plugin wordpress में उपलब्ध है जिसका नाम Google Analytics by 10Web है | यह भी free व paid दोनों version में उपलब्ध है| 10Web के द्वारा आप Hosting, Site Builder, Templates, Plugins आदि प्रोडक्ट को खरीद कर उपयोग कर सकते है| साथ ही ये बहुत सी सर्विसेज जैसे- Backup, Security, Image Optimizer, Performance, SEO, Analytics आदि भी provide कराती है|

Google Analytics by 10Web को wordpress पर 300K से ज्यादा बार install किया गया है साथ ही इसे 4.5 रेटिंग भी दी गयी है| फ्री वर्शन में आपको लिमिटेड फीचर दिए जाते है एडवांस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको इसका paid version लेना होगा|

Google Analytics by 10Web premium version start at $30.

4. GA Google Analytics

ga google analytics plugin

GA Google Analytics एक lightweight और GDPR compliant WordPress plugin है इस analytics plugin को वर्डप्रेस में इनस्टॉल करने के बाद आप गूगल एनालिटिक्स कोड के जरिये अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के सभी पेज को ट्रैक कर सकते है|

GA Google Analytics एक बहुत ही basic analytics plugin है जिसमे आपको limited function or feature दिए जाते है यदि आप एडवांस फीचर का उपयोग करना चाहते है तो आपको  इसका premium version लेना होगा जिसके बाद आप इसके एडवांस फीचर का उपयोग कर सकते है | यह प्लगइन बहुत ही lightweight है जो किसी भी नार्मल यूजर के लिए बहुत ही अच्छा है|

GA Google Analytics premium version start at $15.

Final Thought on Free google analytics plugin ?

ऊपर दिए गए सभी प्लगइन बहुत ही popular wordpress analytics plugins में से एक है लेकिन यदि आप एक बेसिक यूजर है तो इन में से किसी भी plugin का उपयोग कर सकते है क्योकि सभी plugins में बेसिक फीचर तो मिलते ही है लेकिन यदि आप थोडा एडवांस यूजर हो और एक पूरा free analytics plugin चाहते हो तो ExactMetrics आपके लिए एक option हो सकता है| क्योकि इसमे आपको बहुत से एडवांस फीचर फ्री में मिल जाते है| और इस plugin को setup करना बहुत ही simple है|

साथ ही यदि आप premium version खरीदना चाहते है तो आप अपने बजट के हिसाब से किसी भी plugin को ले सकते है लेकिन आप एक अच्छा premium version analytics plugin लेना चाहते है तो आप MonsterInsights Analytics Plugins को ले सकते है ये एक best google analytics plugin है|

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply