CamScanner को malicious module के कारण playstore से remove किया

Share

camscanner removed from playstore

CamScanner को google ने किया playstore से remove | CamScanner को playstore से remove करने का मुख्य कारण है CamScanner में मिले malicious module होने से| ये malicious module किसी भी यूजर के लिए harmfull हो सकते थे| जिस कारण google ने CamScanner को playstore से ऑफिशियली रिमूव कर दिया|

camscanner ko playstore se remove kar diya gaya

CamScanner एक document scanner है जिसकी मदत से आप अपने documents को सॉफ्ट कॉपी के रूप में सुरक्षित कर सकते है| इसे playstore पर 4.6 रेटिंग दी गयी है व 100M बार डाउनलोड किया गया है| इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह कितना पोपुलर एप्लीकेशन है लेकिन इसके नए वर्शन में trojan dropper पाया गया है जो की एक malicious module है जिसे हैकर स्मार्टफोन को टारगेट करने के लिए करते है|

kaspersky रिसर्च द्वारा बताया गया की CamScanner के नए एप्लीकेशन वर्शन में advertising library में बहुत से malicious module उपलब्ध है जो की अच्छी बात नहीं है इससे पहले CamScanner के सभी वर्शन में ऐसे कोई भी module उपलब्ध नहीं थे CamScanner  पहले केवल admobs के ads का उपयोग करता था जो पूरी तरह से सुरक्षित था| लेकिन इस नए वर्शन में CamScanner ने different types के advertising library इस में उपयोग की है जिनमे malicious module उपलब्ध है| जो यूजर के फ़ोन में intrusive ads और साथ ही paid subscriptions के लिए ads दिखाता है |

kaspersky द्वारा google को दी गयी report के कारण ही google ने CamScanner  को playstore से remove कर दिया| साथ ही CamScanner के developer को इसकी report दे दी गयी ताकि developer इस एप्लीकेशन से malicious module को remove कर इसे फिर से playstore में available कर सके|

यदि आपके एंड्राइड स्मार्टफोन में भी यह एप्लीकेशन है तो आप इसे तुरंत ही remove या uninstall कर ले | ताकि आप इसमें उपस्थित malicious module से सुरक्षित रह सके | लेकिन CamScanner के old version पूरी तरह से सुरक्षित है आप third party से उसे download कर use कर सकते है लेकिन मेरी राय से आप तब तक इस CamScanner को एंड्राइड में उपयोग न करे जब तक यह playstore में available नहीं हो जाता है|

ios यूजर के लिए अच्छी खबर है की CamScanner  ios store पर पूरी तरह से safe है ios के वर्शन में ऐसा कोई भी malicious module  उपलब्ध नहीं है| इसीलिए ios यूजर CamScanner को पूरी तरह से use कर सकते है|

यह report kespersky दी गयी है जो की बहुत ही पोपुलर साइबर सिक्यूरिटी provide करती है जैसे- एंटीवायरस, इन्टरनेट सिक्यूरिटी, टोटल प्रोटेक्शन आदि| तो यदि आपके स्मार्टफोन में भी यह एप्लीकेशन उपलब्ध है तो आप इसे uninstall या remove कर ले ताकि आप trojan dropper से बच सके|

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply