How To Fix Duplicate Title Tag in Webmaster Tool in Hindi

Share

 Duplicate Title Tag की प्रॉब्लम को कैसे सही करे ?(how to fix duplicate title tag)

Google Webmaster Tool एक free tool है जो हमें गूगल सर्च इंजन से सम्बंधित जानकारी देता रहता है| Google Webmaster Tool के जरिये हम अपनी साईट को google search engine पर अच्छी तरह से visible कर सकते है| या ये कही की अपनी साईट को गूगल पर रैंक करा सकते है| Google Webmaster Tool (google search console) गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो हमे गूगल सर्च इंजन से जुड़ने के सारे features free में उपलब्ध करता है | Google Webmaster Tool हमे दिखाता है की हमारी वेबसाइट गूगल पर कैसे index हो रही है और साथ ही साथ ये हमे site के index में आयी problem को diagnose कर साईट को improve कराने में भी मदत करता है |

how to check duplicate title tag using webmaster tool

duplicate title tag

Duplicate Title Tag की problem को हम webmaster tool द्वारा चेक कर सकते है | इसके लिए हमें Google Webmaster Tool  में signup/login करना होगा | और जिस वेबसाइट को आपने चेक करना है गूगल वेबमास्टर टूल में उसे सेलेक्ट कर ले | अब आप left sidebar में search appearance विकल्प में क्लिक कर HTML Improvements को select कर ले | अब आपके सामने HTML Improvements पेज खुल जायेगा जिसमे आपको meta description issuetitle-tag issue (missing title tag, duplicate title tag issue, long व short title tag issue व non-informative title tag issue) दिखाई देते  है | तो आपको इन्हें remove करना होगा | इस आर्टिकल के जरिये आप आसानी से  duplicate title tag की problem को आसानी से सही कर सकते है |

Duplicate title tag क्या है और कैसे होती है |

Duplicate title tag का सीधा सा तात्पर्य है की गूगल सर्च इंजन में आपके दो एक जैसे title tag सामान रूप से index है | ये error तब आती जब हम अपने वेबसाइट के permalink setting चेंज करते है या बदलते है |

उदाहरण:-

old URL: ttp://gizmobs.com/2018/01/vpn-for-mobile-and-computer.html

   new URL: https://gizmobs.com/vpn-for-mobile-and-computer/

जब हम permalink की  style change करते है तो old वाली लिंक new url वाली link से redirect हो जाती है |लेकिन एक समय ऐसा आता है जब हमारी old url के साथ साथ new url भी google search engine में index हो जाती है जिससे आपको  Duplicate title tag की error दिखाई देते है | इस एरर को आप webmaster tool द्वारा आसानी से खोज सकते है |

how to fix a duplicate title tag?

duplicate title tag को सही करने के लिए आपको duplicate title tag को चेक करना होगा यदि error है तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे –

duplicate title tag error

 

  • सब से पहले आपको duplicate title tag को चेक करना यदि duplicate title tag हो तो आपको सभी duplicate title tag pages में से old link को notepad में लिख लेना है |

remove url 2

  • अब आप left sidebar में Google Index विकल्प में जा कर Remove URLs विकल्प को select करे |
  • अब आपके सामने Remove URLs का पेज खुल जायेगा अब यहाँ आपको Temporarily hide में क्लिक कर के किसी एक old link को यहाँ डालना होगा|

remove url 3

  • अब URL डालने के बाद आप continue पर क्लिक कर ले|
  • continue के बाद आप request type में Temporarily hide page from search result and remove from cache सेलेक्ट कर ले |

title tag1

  • request type select करने के बाद submit request में क्लिक कर process को complete कर ले |(ये सभी process सभी duplicate title tag के old URL के साथ पूरा कीजिये |)
  • 48 घंटो तक आपका ये old URL गूगल सर्च इंजन से  automatic ही  delete हो जायेगा | और duplicate title tag error सभी सही हो जाएगी |

reinclude

  • यदि आप चाहते है तो आप इन remove किये हुए url को reinclude कर सकते है | आपको केवल reinclude पर क्लिक करना है और इस url फिर से गूगल सर्च इंजन पर index हो जाएगा | लेकिन ये reinclude विकल्प कुछ ही दिनों के लिए उपलब्ध होता है |

यदि ये पोस्ट /आर्टिकल आपको पसंद आया तो आप हमे कमेंट कर अवश्य बताये | यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी लगती है तो आप हमे ई मेल कर जरुर बताये |

Email id @ :- karkiinfo@gmail.com

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

This Post Has One Comment

Leave a Reply