जब से भारत में इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से OTT प्लेटफार्म वाले एप्लीकेशनो की बाढ़ सी आ गयी है जैसे अमेज़न प्राइम नेटफ्लिक्स डिज्नी हॉटस्टार ऐसे ही सभी चैनलो ने अपने अपने खुद के OTT एप्लीकेशन लॉन्च किये है । यह एप्लीकेशन रहते तो फ्री है मगर जब इनको यूज़ करने की बारी आती है तो यह सभी का अपना अलग सब्सक्रिप्शन पैक रहता है जो हमको लेना होता है बिना सब्सक्रिप्शन पैक हम इन एप्प्स पर कोई शो नहीं देख पाएंगे ।
कई टेलीकॉम कंपनीओ ने अपने रीचार्ज पैक के साथ ही इनका सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रखा है मगर फिर की हमको सभी का सब्सक्रिप्शन कोई नहीं देता है या महंगे वाले OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन नहीं देते है आइये आज हम आपको बताते है OTT एप्प होते क्या है इनका सब्सक्रिप्शन क्यों लिया जाता है और इनमे सबसे महँगा OTT एप्प कौन सा होता है ।
Netflix
यह दुनिया में सबसे लोकप्रिय OTT एप्प है इसके दुनिया भर में 1 बिलियन से अधिक लोगो ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है । और गूगल प्लेस्टोर में इसकी रेटिंग 4. 3 है । इसमें कोई भी बॉलीवुड या हॉलीवुड ही नयी मूवी हो या ही वेब सीरीज हो सबसे पहले यही आती है साथ ही नेटफ्लिक्स खुद की भी टेलीविज़न शो टेलीकास्ट करता है जो बाकी अन्य एप्प नहीं देते है यही कारण है की Paid होते हुए भी यह सबसे टॉप पर है ।
Hotstar
यह भी नेटफ्लिक्स की ही तरह बहुत ही पॉपुलर OTT एप्प है नेटफ्लिक्स के बाद सबसे ज्यादा यूजर हॉटस्टार के भी है यह एप्लीकेशन स्पोर्ट्स की भी लाइव स्ट्रीमिंग करवाती है इसलिए भी इसके दीवाने करोड़ो में है । इसको लगभग 50 करोड़ से ज्यादा यूजरो ने डाउनलोड किया है प्लेस्टोर में इसको 4.1 की रेटिंग मिली है । इसमें भी आप किसी मूवी शो सभी देख सकते है यह भी एक Paid एप्प है ।
Amazon Prime
इन दोनों के बाद तीसरा नंबर इसी का आता है इसको भी 10 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसकी प्लेस्टोर रेटिंग 4.2 है । जो की इसे अपने आप में बहुत बेहतर बनाती है । इसमें भी बॉलीवुड हॉलीवुड दोनों की मूवी और शो उपलब्ध होते है । यह भी खुद के टेलीविज़न शो कास्ट करता है यह भी paid एप्लीकेशन है जिसका monthly पैक होता है ।
Read More
- इमेज साइज को काम कैसे करे ? reduce image size in KB
- pikashow download या pikashow app download
- Netflix Amazon Hotstar सभी OTT App की वेब सीरीज देखे फ्री में
इसके अलावा ZEE5 ,VOOT, SONYLIV , MXPlayer, Jio Cinema, Alt Balaji और भी अन्य कई एप्प है । इनमे से कुछ तो फ्री है लेकिन अधिकतर paid रहते हैं । मगर अब ऐसा नहीं होगा मै आपको एक एप्प के बारे में बताने जा रहा हू जिसके जरिया आप इन सभी के मूवीज और शो को फ्री में देख सकेंगे वो भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के । बल्कि आप सिर्फ देख ही नहीं डाउनलोड भी कर सकेंगे वो भी फ्री में बिना किसी सब्सक्रिप्शन के ।
FOXI ANDROID APPLICATION
यह एक ऐसा OTT Platform है जिसमे आप सभी तरह के OTT शो और मूवी का आनंद ले सकते है वो भी बिकुल मुफ्त में । foxi में आपको सभी फीचर एक साथ मिल रहे है वो भी बिना एक रुपया खर्च करे तो इससे बेहतर क्या होगा । यह App आपको न तो प्ले स्टोर पर मिलेगी और न ही कही और इसे डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आप बिना कोई OTT सब्सक्रिप्शन लिए सभी चैनलों के आनंद ले सकते है ।इसे डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक में क्लिक करें – https://3tq6.short.gy/foxi1.0.6
इस एप्प के उपयोग से आप अपना पैसा बचा सकते है साथ ही अपने दोस्तों को शेयर कर के उनकी भी मदद कर सकते है ।
तो दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बतायें ।