बिना इंटरनेट के Gmail को कैसे चलाते है :- आज के समय में बहुत कम एप्लीकेशन है जो बिना इंटरनमेंट के चल सकती है वरना अधिकतर एप्लीकेशन को इंटरनेट की आवशयकता होती ही है और इन्ही में से एक है गूगल की फेमस एप्लीकेशन जीमेल | यह मेल एप्लीकेशनों में सबसे पॉपुलर एप्प है | मगर यह बिना इंटरनेट के कुछ काम नहीं करती है आज हम आपको गूगल की एक ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे जिसका नाम है Offline Mode |जिससे आप इस एप्लीकेशन को बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हो | आइये जानते है गूगल के Offline Mode के बारे में |
क्या होता है Offline Mode :-Offline Mode
गूगल का ही एक इनबिल्ट फीचर होता है | चाहे आप मोबाइल में Google Chrome का उपयोग करते हो या फिर आप अपने PC या लैपटॉप में Chrome ब्राउज़र का | गूगल ऑफलाइन Mode दोनों में ही उपलब्ध है | इस ऑफलाइन मोड में आप अपने 7 से 90 दिन पुराने मेलो को देख सकते हो और उन्हें सर्च भी कर सकते है यही नहीं इस मोड में आप किसी मेल का रिप्लाई भी कर सकते है या किसी को मेल सेंड भी कर सकते है | ऐसा नहीं है की आपकी मेल बिना इंटरनेट के ही सेंड हो जाएगी मेल सेंडिंग के लिए आपको इंटरनेट चाहिए |परन्तु मेल रीडिंग और मेल सर्च करने के लिए आपको इंटरनेटकी आवशयकता नहीं होगी |
Read More
- Top 10 Best Free Antivirus Software For Computer PC
- Best Chrome Extension List | गूगल क्रोम एक्सटेंशन
- 127.0.0.1 localhost क्या होता है कंप्यूटर में लोकल होस्ट को कैसे इनस्टॉल करे
Offline Mode को Activate कैसे करें :-
1.) सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होगा क्योकि जीमेल का ऑफलाइन मोड सिर्फ इसी ब्राउज़र में ही काम करता है और हा यह Incognito Mode में काम नहीं करता है |
2.) अब आपको क्रोम ब्राउज़र की window में जीमेल को ओपन करना है | जीमेल के खुल जाने के बाद आप जीमेल की setting में जायें |
3.) सेटिंग के logo पर क्लिक कर सेटिंग पर जाये।



3.)Setting के खुल जाने पर आपको Offline का ऑप्शन दिखाई देगा उसे सेलेक्ट कर लें | सेलेक्ट करने के बाद Enable Offline Mail के चेक बॉक्स को सेलेक्ट करना है | उसके बाद यह आपसे Sync Setting के बारे के पूछेगा की आपको कितनी पुराणी मेल को ऑफलाइन देखना है इसमें आपके पास 7 दिन 30 दिन और 90 दिन तक का डाटा सेलेक्ट करने का ऑप्शन होता है | इसके बाद अगला ऑप्शन होता है आप अपने ऑफलाइन डाटा को लंबे समय तक सेव रखना चाहते है या ऑफलाइन मोड को लॉगआउट करते की डाटा रिमूव करना चाहते है आप किसी भी एक को सेलेक्ट कर सकते है इसके बाद आपको बस Save Change के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपका जीमेल Offline Mode Activate हो जायेगा |
या
या आप ये निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर के भी जा सकते है Offline Mode पर -https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline
अब आप बिना इंटरनेट के अपने जीमेल को सर्फ कर सकते हो मेल पढ़ सकते हो साथ ही मेल का रिप्लाई भी कर सकते हो मगर वो रिप्लाई आपका Outbox में रहेगा जब तक की आप जीमेल को फिर से ऑनलाइन मोड न कर लो |
Read More
- HINDI MOVIES FREE DOWNLOAD WEBSITE | फ्री मूवी डाउनलोड करने वाली वेबसाइट
- Best Chrome Extension List | गूगल क्रोम एक्सटेंशन
- Online Paise Kaise Kamaye | घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके
Offline Mode को Deactivate कैसे करें :-
1.) Offline Mode की जीमेल सेटिंग को Open करें |
2.) Setting के खुल जाने पर आपको फिर से Offline के ऑप्शन के जाना है | फिर आपको Enable Offline Mail के चेक बॉक्स को Deselect करके फिर से Save Change के बटन को क्लिक करना है आपका जीमेल फिर से ऑनलाइन मोड में आ जायेगा |
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के अवश्य बताये | इस पोस्ट सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमे नीचे कमेंट कर जानकारी साझा कर सकते हैं