How To Transfer EPF Balance
epf transfer kaise kare in hindi? pf transfer kaise kare? uan account se pf transfer kaise kare?
epf (Employees’ Provident Fund) किसी भी कंपनी के employees कीepf balance को कैसे ट्रांसफर करे ?how to transfer EPF balance सेविंग होती है जो आपके रिटायर्ड या फिर जब आपको जरुरत हो तो आप इस जमा किये balance से कुछ पैसे निकाल सकते है|लेकिन आप केवल 5 बार ही अपने pf account से बीच में पैसे निकल सकते है|
EPF / PF Balance Transfer क्यों करे? why to transfer pf balance online?
पीएफ ट्रांसफर क्यों करे ? यदि आपके uan account में दो pf account दिख रहे है जो की अलग अलग company name के हो|तो इन्हे ट्रान्सफर करना जरुरी होता है वरना आपके पुराने pf account का balance आपके नए account में नहीं आएगा| balance add करने की जरूरत इस लिए भी होती है जब आप अपने pf balance से कुछ बैलेंस निकलना चाहते हो।
और पढ़े –
- epf kyc अपडेट कैसे करे ?
- e-aadhar स्टेटस कैसे चेक करे ?
- epf forgot uan password कैसे करे ?
- epf balance / pf balance status कैसे चेक करे ?
HOW TO TRANSFER PF BALANCE
Pf balance या account को transfer करने के लिए सबसे पहले आपको UAN MEMBER PORTAL की official website में जाना होगा। यहा आपको login का option मिलेगा वहा पर आप अपना user name (यहा पे आप अपना uan number डाले) और password के द्वारा लॉगिन हो जाये।
uan account se epf balance ko kaise transfer kare?
Login हो जाने के बाद आप अपने uan के होम पेज में आजायेंगे अब आप यहाँ यूजर दिए हुए account option में जाये और one member-one epf account(transfer request) वाले ऑप्शन में जाये ।
Step-1
- Transfer request पेज के step1 में जाये और attestation through वाले ऑप्शन में से कोई एक को सेलेक्ट कर ले (आप किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है जिसके द्वारा आप ट्रांसफर रिक्वेस्ट को complete कर सके।)
- अब आप member id / uan नंबर को यह डाले और get details वाले option में क्लिक कर ले। अब आपको आपकी पुराने pf की details मिल जाएगी आप उसे सेलेक्ट कर ले।
Step-2
- अब आपको step2 में जाये और get otp में क्लिक कर ले । यदि आपके पास नंबर उपलब्ध नही है तो आप पहले मोबाइल नंबर को चेंज कर ले।
- अब जो otp आपके नंबर पे आया है उसे आप यह डाले और submit बटन पर क्लिक कर ले।यदि आपके द्वारा डाली गई otp सही होगी तो आपका epf transfer form submit हो जाएगा।
- इस form को आप केवल एक बार ही सबमिट कर सकते है यदि किसी कारण से form बाद में cancel होता है तो आप फिर से इस epf transfer form को भर कर submit कर सकते है।
ऊपर दिए गए epf transfer के द्वारा आप अपने pf balance को new pf account/number में भेज सकते है ।जिसके द्वाराआपके पुराने pf का बैलेंस नए epf account / number में जुड़ जायेगा|
Nice article I enjoyed reading it. Thank you
most welcome.