How to use sticker in WhatsApp? How to install sticker in WhatsApp?
WhatsApp ने अपना नया update कुछ दिनों पहले ही release किया है जिसमे आपको sticker (स्टीकर) features दिया हुआ है | जिसके उपयोग कर आप किसी को भी दिए हुए स्टीकर send कर सकते है| Stickers एक प्रकार की इमेज ही होती है लेकिन यह stickers की form में होती है | देखा जाये तो ये Gif, jpg, png format में ही होती है लेकिन इनका साइज़ बहुत ही कम होती है |साथ ही ये images transparent होती है जिस कारण ये और भी अच्छी लगती है| यही कारण है की Stickers social apps में बहुत ही ज्यादा popular है |
और पढ़े :-
- Intranet क्या होता है? Intranet के क्या फायदे है?
- Top 10 Best Free Photo Download Website (Copyright Free Photo)
- Top 5 Best Free WordPress Theme Detector Tools in Hindi
- Top 10 Best Free Antivirus Software For Windows & Mac
STICKERS को WHATSAPP में कैसे INSTALL करे?
stickers को WhatsApp में उसे करने के लिए आपको अपना WhatsApp को update करना होगा यदि आपका पहले से ही अपडेट है तो आप नीचे दिए गए तरीको का उपयोग कर stickers का उपयोग कर सकते है |
- सबसे पहले WhatsApp को अपडेट कर ले |(Update के लिए Click करे ) official website से download के लिए click करे |(Download Whatsapp)
- अब आप WhatsApp की install process को complete कर ले |
- अब आप WhatsApp में जाये और keyboard के emoji option को click कर ले|
- नीचे आपको emoji, gif के साथ साथ एक नया विकल्प sticker मिलेगा |
- अब आप इस sticker विकल्प में जाये और add बटन पर click कर sticker package को download कर ले|
- यदि आपको whatsapp पर sticker विकल्प नहीं दिख रहा है तो आप Google playstore से StickoText app को download कर install कर ले |
- अब आप StickoText app को open कर ले और दिए गए add button पर click कर stickers को whatsapp में add कर ले|
- यदि आपका whatsapp update नहीं होगा तो यह आपको whatsapp download करने के लिए कहेगा |
- आप दिए हुए download link का उपयोग कर whatsapp download कर install कर ले|
- उसके बाद आप StickoText app को open कर stickers को add कर ले |
- अब आप whatsapp app में जाये और emoji option में जा कर stickers विकल्प देखे|
- और stickers को अपने friends को send करे |
whatsapp में stickers को install करने के लिए आप ऊपर दिए गए तरीको द्वारा आसानी से अपने whatsapp में stickers को install/add कर सकते है | stickers केवल whatsapp में new update version पर ही उपलब्ध है| अतः stickers का उपयोग करने के लिए व्हाट्सएप्प को अपडेट करना बहुत जरुरी है |
Read More :-
- COMPUTER या LAPTOP में PASSWORD कैसे लगाये ?कितने प्रकार से कंप्यूटर में पासवर्ड लगाया जाता है?
- WEBSITE को कैसे BLOCK करे COMPUTER में? HOW TO BLOCK WEBSITE IN COMPUTER
- कंप्यूटर में हार्ड ड्राइव का PARTITION कैसे करे बिना विंडोज फॉर्मेट किये
- WHAT IS CHROME EXTENSIONS? कौन से CHROME EXTENSION IMPORTANT है ?
ऊपर दिए गए आर्टिकल/पोस्ट के द्वारा आप आसानी से whatsapp stickers को install/add कर सकते है| यदि आप इस आर्टिकल से सम्बंधित अन्य किसी जानकारी को पूछना चाहते है तो आप नीचे कमेंट कर या हमे ईमेल कर पूछ सकते है |
ईमेल @:- karkiinfo@gmail.com