How to Increase/Boost Android Smartphones Speed | एंड्राइड स्मार्टफोन की स्पीड कैसे बढाये
Smartphone में आने वाली सबसे common प्रॉब्लम है slow speed यानि की आपका स्मार्टफोन का स्लो काम करना| जब आप कोई new स्मार्टफोन लेते है तो तब आपके स्मार्टफोन की स्पीड बहुत ज्यादा होती है लेकिन जैसे जैसे समय होते जाता है आपका स्मार्टफोन की स्पीड भी स्लो होते जाती है लेकिन ऐसा क्यों होती है और इस common problem का solution क्या है? इन सभी को जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और साथ ही दिए गए तरीको का उपयोग भी करे| जिससे की आप अपने स्मार्टफोन की स्पीड को आसानी से पहले जैसा कर सकते है|
smartphone की स्पीड स्लो क्यों हो जाती है ?
स्मार्टफोन की स्पीड स्लो होने के बहुत से कारण होते है जिनके जरिये आपका स्मार्टफोन स्लो हो जाता है| इनमे सबसे पहले वह एप्लीकेशन होते है जो हमे सुरुवात में तो अच्छे लगते है लेकिन फिर वह उनका उसे करना बंद कर देते है और साथ ही उन्हें uninstall भी नहीं करते है| हम web ब्राउज़िंग तो करते है लेकिन उसकी history, stored रिकॉर्ड को delete नहीं करते है| साथ ही bloatware जैसे application को न तो disable करते है न ही remove | यही सब कारणों से हमारे स्मार्टफोन की स्पीड बहुत ही कम हो जाती है|
INCREASE SMARTPHONES SPEED
1. uninstall/remove useless application
आप अपने स्मार्टफोन में केवल वही एप्लीकेशन को install करे जिनकी आपको जरुरत हो या जिनका उपयोग आप ज्यादा करते हो | और यदि आप के स्मार्टफोन में कुछ एप्लीकेशन ऐसे हो जिनका आप बहुत ही कम या बिलकुल उपयोग नहीं करते उन एप्लीकेशन को आप uninstall/remove कर ले | ऐसा करने से आपकी मेमोरी स्पेस बढ़ जायेगी| और आपका स्मार्टफोन पहले से तेज हो जायेगा|
2. disable/uninstall bloatware application
stock operating system या stock android में bloatware एप्लीकेशन न के बराबर होते है लेकिन बहुत से ऐसे स्मार्टफोन ब्रांड है जो custom android OS देते है जिसमे आपको बहुत से bloatware एप्लीकेशन दिए जाते है|जो बैकग्राउंड में आपकी मेमोरी को घेरे होते है| जिनसे आपके स्मार्टफोन की स्पीड बहुत ही स्लो हो जाती है| यही कारण है की आप जब भी न्यू स्मार्टफोन ले तो उसमे से bloatware एप्लीकेशन को disable/uninstall कर ले | (disable करने का कारण – क्योंकी बहुत से bloatware एप्लीकेशन uninstall नहीं होते है बिना root किये यही कारण है की आप उन्हे disable कर ले|)
3. delete/clean cache memory
अपने स्मार्टफोन की कैश मेमोरी टाइम-टाइम पर delete या clean करने से आप अपने स्मार्टफोन की स्पीड को तेज कर सकते है| जब आपके स्मार्टफोन की मेमोरी कम होती है | तब कैश मेमोरी को clean या delete करने से आपके स्मार्टफोन की मेमोरी स्पेस बढ़ जाता है और स्मार्टफोन की स्पीड पहले से ज्यादा तेज हो जाती है|
4. remove live widgets/Themes
यदि आपने live widgets/themes अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन में लगा रखी है तो इससे आपके स्मार्टफोन की स्पीड में बहुत ही ज्यादा कमी आ जाती है| क्योकि live widgets /themes background में ज्यादा रेम घेरते है| जिस कारण आपका स्मार्टफोन स्लो हो जाता है|यही कारण है की आप अपने स्मार्टफोन में live widgets/themes का उपयोग न के बराबर करे|
5. delete browser history
आप अपने web browsers की history को टाइम-टाइम पर delete करते रहे ताकि यह आपके मेमोरी को ज्यादा न घेरे| क्योकि ज्यादा history यदि आपके browser पर सेव रहेगी तो आपका स्मार्टफोन ब्राउज़िंग के समय बहुत ही स्लो या फिर हैंग करेगा| तो जितना हो सके आप अपने ब्राउज़र हिस्ट्री को delete करते रहे|
6. use third-party speed booster application
आपको play-store पर आपको बहुत से speed booster application मिल जायेंगे लेकिन play-store पर बहुत से speed booster heavy है और इनके साथ bloatware एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में आ जाते है जिनके कारण आप स्मार्टफोन की स्पीड नहीं बढ़ पाती है| आप किसी अच्छे speed booster को अपने स्मार्टफोन में install करे जिससे की आपको better performance मिल सके| ये speed booster आप की ram को clean करते है जिससे आपके स्मार्टफोन को run करने के लिए enough रेम मिल जाती है और आपका स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ जाती है|
कुछ speed booster की लिस्ट ये है – DU Speed Booster, CCleaner, Clean Master etc.
ऊपर दिए गए tips द्वारा आप अपने स्मार्टफोन की स्पीड को आसानी से बड़ा सकते है जिसे आपका स्मार्टफोन फिर से न्यू स्मार्टफोन की तरह रन करने लगेगा|