Mobile Number se Aadhar Card kaise Nikale | मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड

Share

mobile number se Aadhar card download | download Aadhar card pdf

AADHAR CARD भारत के व्यक्तियों के लिए कितना जरुरी है ये तो आप सभी जानते हैं लेकिन यदि आपको आधार कार्ड निकलवाना हो तो आप सभी cyber cafe या aadhar center में जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आधार निकलवाने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर से ही अपने मोबाइल के द्वारा आसानी से Aadhar card download कर सकते हैं।

इस पोस्ट में आपको mobile number se Aadhar Card kaise nikale इस बारे में पूरी जानकारी दी गयी हैं आप आसानी से AADHAR CARD PDF DOWNLOAD कर सकते हैं।

Mobile Number se Aadhar Card kaise Nikale | mobile number se aadhar card download

यदि आपका aadhar card कही खो गया हैं और आपको उसे डाउनलोड करना हैं तो आप अपने smartphone के द्वारा आसानी से mobile number se aadhar download कर सकते हैं। mobile number se aadhar card download करने के लिए आपके आधार कार्ड पर mobile number लिंक होना बहुत जरुरी हैं यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो आप आसानी से mobile number se aadhar card निकाल सकते हैं।

मोबाइल नंबर से आधार डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा –

GOTO AADHAR OFFICIAL WEBSITE

MOBILE SE AADHAR DOWNLOAD करने के लिए आपको सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

aadhar card number find using mobile number

यहाँ से आपको NAVIGATION में MY AADHAR OPTION पर जाना होगा उसके बाद आपको AADHAR SERVICES से आपको Retrieve Lost OR Forgotten EID/UID पर जाना होगा।

FILL YOUR DETAILS (NAME, MOBILE NUMBER / EMAIL) FOR RETRIEVE AADHAR CARD

अब आपसे आपका नाम और मोबाइल नंबर पूछा जायेगा आप अपना पूरा नाम लिखे व साथ ही अपना आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर भी भरे और आगे SENT OTP पर CLICK करे।

aadhar card number recover
aadhar card number retrieve

अब आपके पास OTP आजायेगी आप उसे यहाँ पर FILL करे। जैसे ही आप सबमिट करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर मैसेज द्वारा आपका आधार नंबर आजायेगा।

DOWNLOAD AADHAR CARD PDF

अब आपको आपका आधार नंबर मैसेज द्वारा मिल गया हैं तो अब आप आसानी से AADHAR CARD PDF DOWNLOAD कर सकते हैं।

download aadhar card pdf
download aadhar card pdf

AADHAR CARD DOWNLOAD के लिए आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। और वहाँ से आप aadhar card ki pdf download कर सकते हैं।

READ MORE :

Download aadhar card pdf steps –

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/en/) पर जाना होगा।
  • अब आपको home page के menu पर जाना होगा।
  • menu में आपको my aadhar पर जाना होगा उसके बाद आप download aadhar पर जाये।
  • download aadhar का पेज ओपन हो जाने के बाद आपसे aadhar number पूछा जायेगा।
  • aadhar number भरने के बाद आप send otp पर क्लिक कर ले।
  • अब आपके aadhar register mobile number पर एक otp आजायेगी। आप इसे अच्छे से भरे।
  • अब जैसे ही आप सबमिट करेंगे तो आपका आधार कार्ड download हो जायेगा।
  • download aadhar card pdf में पासवर्ड लगा होगा हैं। aadhaar password आपका नाम के पहले 4 letter in capital + birth year होता हैं। (जैसे किसी का नाम – amit singh हैं और उसका birth year 1996 हैं तो उसके aadhaar password – AMIT1996 होगा।)

ऊपर बताये गए तरीके के द्वारा आप आसानी से Mobile Number se Aadhar Card kaise Nikale समझ गए होंगे। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। साथ ही इस पोस्ट में हमसे कोई त्रुटि हुई हैं तो हमे कमेंट के द्वारा अवश्य बताये हम जल्दी से उसमे सुधार करेंगे। “धन्यवाद् “

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply