Online Paise Kaise Kamaye | घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके

Share

क्या आप भी हर रोज़ google पर search करते रहते है की Online Paise Kaise Kamaye या Internet Se Paise Kaise Kamaye, इत्यादि। तो आज में आपको 3 आसान तरीके बताऊंगा जिससे आप घर बैठे पैसे कमाए । क्या आपको पता हैं की इंटरनेट से पैसे कमाए जाते हैं अगर नहीं जानते हो तो आज में आपको एक ऐसी चीज़ बताने जारहा हु जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आज के युग में internet से earning करने का क्रेज दुनिया में बढ़ता ही जारहा हैं और अगर आप भी इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो में आज आपको 3 आसान तरीके बताने जा रहा हूँ जिससे की आप घर बैठे पैसे कमाए।

दुनिया मै बहुत सारे लोग हैं जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं बिना बाहर जाए सिर्फ घर बैठकर, बिना किसी के under काम करके पैसे कमा रहे हैं पर इसके लिए आपके अंदर एक प्रतिभा यानि कला होनी चाहिए क्यों की ये आप भी जानते हैं की बिना प्रतिभा के आप कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएंगे। तो इसलिए आपके पास जो कला है आप उसी कला का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। बस आपको अपने पे भरोसा और अपनी कला को पहचानने की जरुरत हैं। तो चलिए बिना देरी करे आपको 3 तरीके बताते हैं जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

Online Paise Kaise Kamaye (2023)

  • ब्लॉग (BLOG)
  • यूट्यूब (YOUTUBE)
  • फ्रीलांसिंग (FREELANCING)

#1. ब्लॉग | BLOG

make money using blogging
make money using blogging

आज के समय मे इंटरनेट हमारे जीवन का एक बहुत ही जरुरी हिस्सा बन चुका है क्युकी आजकल लोगो को Hardwork से ज्यादा Smartwork करने में अच्छा लगता है। तो इसलिए अगर कभी हमे कुछ Knowledge लेनी हो या किसी Problem का Solution लेना हो तो हम Google पे Search कर लेते हैं। एक तरह से अगर आप Knowledge Source की बात करे तो Internet से अच्छी और कोई भी जगह नहीं हैं जो आपको तरह तरह की Knowledge प्रदान करता हैं।

Read More

पर क्या आप ये जानते हैं की जो Solutions हमे Google देता हैं वो आखिर कहा से आते हैं। क्या आपको लगता हैं की Google आपके लिए वो Solutions लिखता हैं ? नहीं, ये सब जानकारी हमे Website और Blog से मिलती हैं। Google बस उन Website or Blog के Links को अपने Database मे रखता हैं। ताकि जब हम कुछ Search करते है तो वो हमे Search Results में दिखता हैं।

blogging एक अच्छा तरीका हैं पैंसे कमाने का आप एक blog create कर सकते हैं और अपने Passion, Knowledge, या experience के बारे में लिख सकते हैं। ब्लॉग्गिंग के लिए आपको एक domain और hosting की ज़रुरत होगी। आप अपने ब्लॉग पर advertising, sponsered content, affilate marketing, और digital products जैसे ebooks या ऑनलाइन कोर्सेज के थ्रू पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग कैसे बनाये ?

अगर आप ब्लॉग्गिंग करने में रूचि रखते हैं तो आप इस दिए गए लिंक के जरिये आसानी से जान सकते है की free blog kaise banate hain साथ ही यदि आप वीडियो के माध्यम से सीखना चाहते हैं तो नीचे दी गई वीडियो को क्लिक करके ध्यान से देखे इससे आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में बहोत सारी जानकारी मिलेगी।

उम्मीद करता हु की अपने वीडियो को अच्छे से देखा होगा। अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो उसके लिए 2 प्लेटफार्म सबसे अच्छे है।

  • WordPress
  • Blogger

यह दोनों प्लेटफार्म बहुत अच्छे हैं, अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए दोनों प्लेटफॉर्म्स आपके लिए अच्छे विकल्प हैं।

ब्लॉग बनाने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करें :

#1. एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनें।

#2. अपने ब्लॉग के लिए एक नाम चुनें।

#3. एक डोमेन नाम प्राप्त करें।

#4. अपना ब्लॉग सेट करें।

#5. एक Theme चुनें।

#6. अपने ब्लॉग को Customize करें।

#7. अपनी पहली पोस्ट बनाएं।

#8. अपनी पोस्ट Publish करें।

#9. अपने ब्लॉग को Promote करें।

#2. यूट्यूब | YOUTUBE

make money online youtube
make money online youtube

जैसा की आप जानते हैं की Youtube भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका हैं। आजकल बहुत सारे लोग यूट्यूब को एक करियर ऑप्शन की तरह लेकर चलते हैं। और कई लोग तो यूट्यूब से करोडो रुपए भी कमाते हैं जिनमे से ज्यादातर युवा हैं।

यूट्यूब पर जल्दी सफल होने के लिए आपको अच्छी Entertainment video या High Quality Informational Video बनानी पड़ती हैं। और अगर आपको Youtube से कैसे पैसे कमाए के विषय मै कुछ भी नहीं आता है तो आपको जिस भी विषय मै Knowledge हो तो आप उस विषय के बारे में जानकारी दे सकते हैं। इससे आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप वीडियो बनाने में इंटरेस्टेड हैं तो youtube एक अच्छा प्लेटफार्म है। youtube चैनल पर informative, entertaining या educational videos अपलोड कर सकते हैं। जब आपके चैनल पर subscribers और watch time बढ़ जाते हैं ,तो आप google adsense के द्वारा advertisement से पैसे कमा सकते हैं। आपके videos पॉपुलर होने पर आप brand sponsorships और merchandise sales भी कर सकते हैं।

Read More

blogging और youtube दोनों एक ही तरह है बस फरक इतना है की ब्लॉग्गिंग में आपको लिखना पड़ता है और यूट्यूब में वीडियो बनानी पड़ती है। अगर आप जानना चाहते है की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो उसके लिए हमने एक वीडियो नीचे दी है। जिसकी मदत से आप जानकारी ले पाएंगे। वीडियो को पूरा जरूर देखे।

यहां पर हमने YouTube पर चैनल बनाने से लेकर Step By Step Process के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है।

#1. अपना यूट्यूब चैनल बनाए

#2. यूट्यूब पर वीडियो Upload करना शुरू करें

#3. अपने Subscribers बढ़ाएं

#4. अपने YouTube Channel को Monetize करें

#5. YouTube Video से कमाई करें। 

#6. अपने यूट्यूब चैनल का विश्लेषण करें और उसे आगे बढ़ाएं

#7. अपने YouTube Video की Marketing करें

#3. फ्रीलांसिंग | FREELANCING

make money online
make money online

Freelancing एक ऐसा work arrangement है जिसमे आप अपने आपको independent contractor के रूप में ऑफर करते हैं। फ्रीलांसर एक self-employed professional प्लेटफार्म होता है जो अपने क्लाइंट के लिए काम करता है और उनके specific projects को complete करता है। freelancer काम करने के लिए अलग – अलग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करता है जैसे upwork, freelancer, fiverr, या guru ये सभी platforms आपको clients से connect करते हैं और काम की opportunities provide करते हैं।

freelancing के advantages में से एक है flexibility. आप अपने काम के समय और स्थान को खुद decide कर सकते हैं। आपको प्रोजेक्ट के लिए फिक्स्ड ऑफिस में प्रेजेंट होने की जरुरत नहीं होती है। इससे आप अपने comfort zone में काम कर सकते है और अपनी schedule को अपने हिसाब से manage कर सकते हैं। freelancing में आपको अपने clients के साथ direct communication करना होता हैं और साथ ही आप प्रोजेक्ट की details, deadlines, और payments के बारे में negotiate कर सकते हैं। freelancing में आप अपने working cost को भी control कर सकते हैं और high-paying clients को attract कर सकते हैं। अगर देखा जाए तो फ्रीलांसिंग एक flexible और rewarding career option है जिसमे आप अपनी skills और passion के साथ paise kama सकते हैं।

Read More

अगर आप freelancing करने मैं रूचि रखतें हैं या आप freelancing की मदत से पैसे कमाना चाहते हैं। अगर हाँ ,तो अब में आपको freelancing से पैसे कैसे कमाए इसके बारे मै कुछ steps बताने जा रहा हु जो आपको मदत करेंगे। पर उससे पहले नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक कर उसे पूरा देखे इससे आपको freelancing के बारे मैं जानकारी प्राप्त होगी। जिसकी मदत से आपको ghar baithe paise kamane मैं आसानी होगी।

freelancing से पैसे कमाने के लिए ,यहाँ कुछ स्टेप्स हैं जो आपको मदद करेंगे।

#1. Skill Development

#2. Niche Selection

#3. Portfolio Ready Karein

#4. Freelancing Platform Join Karein

#5. Proposals Submit Karien

#6. Networking and Client Acquistion

#7. Professionalism and Communication

#8. Pricing and Payments

#9. Client Satisfaction and Reviews

freelancing से पैसे कमाना समय और मेहनत मांगता है ,लेकिन dedication, professionalism, और quality work से आप अपने freelance career को successfull बना सकते हैं। अपने clients के साथ strong relationship बनाएं, और अपने skills को improve करते रहे और साथ ही अपने काम को promote करते रहे। इससे आपको अच्छी growth और income का मौका मिल जायेगा।

ऊपर बताई गई जानकारी के अनुसार आप आसानी से Online Paise Kaise Kamane ke tariko के बारे में समझ गए होंगे। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगता है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि इसमें कोई गलती पाई जाती है या इससे संबंधित अन्य कोई सुझाव हो तो आप हमे नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है ताकि हम इसमें सुधार कर सके। “धन्यवाद्”

Share

Leave a Reply