ration card details। राशन कार्ड क्या होता है ?

Share

यह राज्य सरकार द्वारा जारी किये वह कार्ड होते है जिसके द्वारा पात्र लोगो को बहुत की कम मूल्य पर खाद्य सामग्री वितरित कराई जाती हैं। इसमें लाभार्थी लोगो को उनकी योग्यता के आधार पर ration card बनाये जाते हैं। यदि आप नया ration card बनाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की आप किस श्रेणी में आते है और किस ration card में कितना राशन मिलता है ताकि आप उसी ration card के लिए apply करें। पहले ration card की चार श्रेणियाँ होती थी। मगर अब सरकार ने ration card की सिर्फ तीन श्रेणियाँ बाकी रखी हैं। इन तीनो श्रेणियों में राशन की मात्रा और कीमत अलग अलग होती है। ration card के और भी कई फायदे होते है जिनमे मुख्य बैंक खाता खुलवाने में , आयुष्मान स्वस्थ्य कार्ड बनाने में ,पहचान पत्र के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

ration card details / types of ration card

ration card मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं-

1.) AAY (Antyodaya Anna Yojana)

2.) PHH (Priority Household)

3.) SFY (State Food Yojana)

Antyodaya Anna Yojana (AAY) अंत्योदय अन्न योजना

इस योजना के अंतर्गत वह लाभार्थी आते है जिनकी वार्षिक आय 3500 रूपये से कम होती है। और उनका कोई भी आय का स्रोत नहीं होता है या फिर वह जिनकी आय निश्चित नहीं होती है जैसे कभी होती है कभी नहीं होती। साथ ही इनके पास आजीविका का कोई साधन भी नहीं होता जैसे की इनके पास खेती करने के लिए जमीन नहीं होती या शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य हैं। इसमें सम्बंधित परिवार को महीने के 35 किलो राशन मिलता है जिसमे चावल 3 रूपये प्रति किलोग्राम और गेहूँ 2 रूपये प्रति किलोग्राम मिलता है। कोरोना काल में AAY Card धारको को और भी कई सुविधाएँ प्रदान की गयी थी। जैसे की राशन मुफ्त में बांटा गया था और गैस सिलेंडर भी मुफ्त में वितरित की गयी थी। यह कार्ड गुलाबी रंग का होता है।

Priority Household (PHH) प्राथमिक घरेलू राशन कार्ड

इस योजना के अंतर्गत वह लाभार्थी आते है जिनकी वार्षिक आय 15000 रूपये से काम होती है। पहले यही योजना BPL (Below Poverty Line) योजना कहलाती थी अर्थात गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते थे आज सरकार ने इसी योजना को बदल कर PHH कर दिया है मगर इसके लाभ अभी भी पहले जितने ही है जैसे इसमें सम्बंधित परिवार को प्रत्येक यूनिट में 5 किलोग्राम राशन मिलेगा। जिसमे चावल 3 रूपये प्रति किलोग्राम और गेहूँ 2 रूपये प्रति किलोग्राम मिलता है। इस कार्ड का आवेदन आप तब कर सकते है जब आप नीचे दिए शर्तो को पूरा करते हो -जिसमे चावल 3 रूपये प्रति किलोग्राम और गेहूँ 2 रूपये प्रति किलोग्राम मिलता है।इस योजना के अंतर्गत वह लाभार्थी आते है जिनकी वार्षिक आय 15000 रूपये से काम होती है। पहले यही योजना BPL (Below Poverty Line) योजना कहलाती थी अर्थात गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते थे आज सरकार ने इसी योजना को बदल कर PHH कर दिया है मगर इसके लाभ अभी भी पहले जितने ही है जैसे इसमें सम्बंधित परिवार को प्रत्येक यूनिट में 5 किलोग्राम राशन मिलेगा। जिसमे चावल 3 रूपये प्रति किलोग्राम और गेहूँ 2 रूपये प्रति किलोग्राम मिलता है। इस कार्ड का आवेदन आप तब कर सकते है जब आप नीचे दिए शर्तो को पूरा करते हो –

1.) आपके परिवार की समस्त सदस्यों की कुल आय 15000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

2.) आपके पास चार पहिया वाहन नहीं होनी चाहिए।

3.) आपके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी या अर्धसरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

READ MORE –

4.) आपके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी या अर्धसरकारी पेंशनर नहीं होना चाहिए।

5.) अगर आपके पास ट्रैक्टर , ट्रक, जेसीबी, कंबाइन, कार, ई रिक्शा या ए. सी. है तो आप इस कार्ड के लिए पात्र नहीं हैं।

6.) अगर आपके परिवार की वार्षिक आय पर टैक्स लगता है तो आप इस कार्ड के लिए पात्र नहीं हैं।

7.) अगर आपके परिवार के सदस्यों के पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा सिंचित भूमि है तो आप इसके लिए अपात्र हैं।

State Food Yojana ( SFY) राज्य खाद्य योजना

इस योजना के अंतर्गत वह लाभार्थी आते हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 15000 रुपये से अधिक होती है। पहले यह योजना APL( Above Poverty Line) योजना कहलाती थी। अर्थात गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते थे। अब सरकार ने इसका नाम बदल कर SFY कर दिया। इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवार को महीने में 7.5 किलोग्राम राशन मिलता है जिसमे चावल 11 रूपये प्रति किलोग्राम और गेहू 8.60 रूपये प्रति किलोग्राम दिया जाता है। इस कार्ड के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

READ MORE –

ration card के अन्य लाभ

ration card इन योजनाओ के अलावा और भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। जैसे यह आपके परिचय पत्र का भी काम करते हैं। अगर आपको बैंक में नया खाता खोलना है या पासपोर्ट बनवाना है तो उसमे भी यह दस्तावेज के रूप में लगा सकते हो। अगर आपको नयी सिम कार्ड खरीदनी है तो उसमे भी यह आपके दस्तावेज के रूप में प्रयुक्त होता है। इसके द्वारा राशन लेने के अलावा और भी कई काम होते हैं।

ration card की यह detail मैंने उत्तराखंड के अनुसार दी है अलग अलग राज्यों में यह detail अलग अलग हो सकती है। अगर आपको यह post पसंद आयी हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं।

Share

Leave a Reply