vodafone lauched vodafone free live tv & movies website
Vodafone ने अपने लाइव टीवी एप्लीकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट भी लॉच कर दी है जिसके जरिये यूजर अब वेबसाइट के द्वारा भी लाइव टीवी और मूवीज आदि आसानी से देख सकते है| ये वेबसाइट अभी केवल मोबाइल पर ही लॉच हुए है इसका मतलब की वोडाफोन सब्सक्राइबर इस मोबाइल वेबसाइट के जरिये लाइव टीवी म्यूजिक मूवीज आदि का मजा ले सकते है |
वोडाफोन ने 2016 में अपना vodafone play application लॉच किया था जिसमे यूजर को फ्री लाइव टीवी म्यूजिक व मूवीज देखने की सुविधा दी गयी है ये एप्लीकेशन केवल वोडाफोन सब्सक्राइबर के लिए ही है जिसमे यूजर अपने वोडाफोन मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर इस एप्लीकेशन का लाभ ले सकता है|
वोडाफोन ने वोडाफोन प्ले एप्लीकेशन को मोबाइल वेबसाइट में कन्वर्ट कर अपने यूजरो को एक अच्छी सुविधा दी है जिससे यूजर बिना एप्लीकेशन के भी वोडाफोन प्ले मोबाइल वेबसाइट के जरिये लाइव टीवी म्यूजिक व मूवीज आदि दिख सकता है| वोडाफोन ने वोडाफोन प्ले एप्लीकेशन व वेबसाइट दोनों में OTT (over the top) कंटेंट दिए है साथ ही लाइव टीवी भी दिया है|
Vodafone Play Mobile Website.
वोडाफोन प्ले एप्लीकेशन व् मोबाइल वेबसाइट में आपको बहुत से म्यूजिक मूवीज व लाइव टीवी के चैनल दिए गए है जो ये है – NDTV, Aaj Tak, Zee Anmol, &Flix, Zee TV HD, Sun TV, Gemini News, &Pictures, Zee News, India Today, Zee Business, Times Now, Discovery, Matrubhumi News, Sun News, CNN International & more. Additionally, the content from third-party streaming services like Lionsgate Play, SonyLIV, ZEE5, ALT Balaji, Eros Now, Shemaroo, Hungama, HoiChoi, Sun NXT आदि |
वोडाफोन प्ले में रजिस्टर करने के लिए आपके पास वोडाफोन का रेजिस्टर्ड सिम होनी चाहिए जब आप इसमें रजिस्टर करेंगे तो आपको OTP दी जाएगी जिसके जरिये आप इस एप्लीकेशन या मोबाइल वेबसाइट में लॉगिन हो सकते है| और वोडाफोन प्ले एप्लीकेशन का पूरा लाभ ले सकते है|
vodafone play application और mobile website दोनों के जरिये आप लाइव टीवी म्यूजिक व मूवीज देख सकते है दोनों में ही आपको एक समान फीचर मिलते है साथ ही यह मोबाइल वेबसाइट उन यूजर के सही है जो low -website
Nice post I like it very much thank so much for help me sir
Really helpful article for me
Thank you.??