e-SIM क्या होती है इसे कैसे खरीद सकते हैं ? What is eSIM & How to buy?

Share

अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है तो आपको SIM के बारे में तो पता ही होगा क्योकि मोबाइल फ़ोन चाहे स्मार्ट हो या सिंपल दोनों में ही SIM का उपयोग होता है SIM का Full Form Subscriber Identity Module होता है जिसका हिंदी में अर्थ ग्राहक पहचान इकाई होती है। सिम कार्ड आपके फ़ोन में सिर्फ एक या दो ही लग सकते है आज मै आपको eSIM के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपने फ़ोन में एक या दो नहीं बल्कि पाँच नंबर चला सकते हो। eSIM सिम कार्ड से बिलकुल अलग होता है यह सिम कार्ड की तरह कोई फिजिकल कार्ड नहीं होता जिसे फ़ोन में इन्सर्ट करना पड़ता है यह एक प्रकार का वर्चुअल कार्ड होता है यह आपके स्मार्ट फ़ोन के फीचर में ही इनबिल्ट होता है जिसे टेलिकॉम कंपनीओ के जरिये (OTA) ओवर-द-एयर के द्वारा एक्टिवेट कराया जाता है। आज हम आपको eSIM के बारे में बताने जा रहे है की यह कैसे काम करता है इसमें और क्या क्या फंक्शन होते है यह किन किन स्मार्टफोन में सपोर्ट करता है सभी जानकारी के लिए हमारे पूरे पोस्ट को अवश्य पढ़े।

eSIM के फायदे (Benefits of eSIM)

esim

SIM Card मोबाइल के ओवरहीटिंग से पानी में भीगने से या फिर बार बार SIM को किसी दूसरे फ़ोन में डालते रहने से हमारा फिजिकल सिम कार्ड खराब हो जाता था या SIM पुराना होने पर वह सही से काम नहीं करता। मगर eSIM वरचुअल सिम होने के कारण इन सब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। या जब हम अपनी सिम की टेलिकॉम ऑपरेटर को बदलते है तो हमें दूसरी सिम बदलनी पड़ती थी मगर eSIM में सिम कार्ड बदलने की जरुरत नहीं होती है।

कौन से स्मार्टफोन सपोर्ट करते है eSIM (Which mobile phone support eSIM)

भारत में कई सारे मोबाइल लॉन्च हो गए है जो eSIM को सपोर्ट करते है जिसमे सबसे पहले आती है अमेरिका की मोबाइल फ़ोन कंपनी एप्पल। एप्पल ने iphone XS से अभी तक के सभी मॉडलो में eSIM का ऑप्शन दिया है। ऐसे ही Samsung Motorola तथा Google ने भी अपने कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन में eSIM का ऑप्शन दिया है। ये तो रही स्मार्टफोन की बात अब बात करते है टेलिकॉम ऑपरेटरो की। कौन कौन से ऑपरेटर ये सुविधा भारत में वितरित करते है

इसमें सबसे पहला नंबर आता है जिओ का। आप जिओ के चाहे पोस्टपेड यूजर हो या प्रीपेड यूजर दोनों ही eSIM को प्राप्त कर सकते हो एयरटेल में भी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर eSIM को ले सकते हो मगर Vi में सिर्फ पोस्टपेड यूजर ही इसका फायदा ले सकते है अभी इसमें प्रीपेड यूजर का ऑप्शन नहीं है। इसको एक्टिवेट करने के लिए आपको एक sms भेजना होता है फिर आपको सम्बंधित ऑपरेटर की सिम प्रोफाइल डाउनलोड करनी होती है और आपको add data plan में से अपने पसंद का प्लान सेलेक्ट करना होता है यह सब करने के बाद आपको मेल और sms के द्वारा eSIM नंबर प्राप्त हो जाता है।

eSIM का price कितना है (Cost of eSIM)

eSIM को लगभग सभी टेलिकॉम कंपनीयो ने फ्री कर रखा है। eSIM को खरीदने के लिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है मगर eSIM को एक्टिवेट करने के बाद add data plan लेना होता है इसके लिए आपको भुगतान करना होगा। यह आपके SIM कार्ड में रिचार्ज करने जैसा ही होता है। अलग अलग टेलिकॉम कंपनीयो के प्लान में थोड़ा बहुत अंतर ही होता है।

कितनी eSIM का उपयोग कर सकते है (How many eSIM use a Smartphone)

जैसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में एक या दो SIM Card का ही उपयोग कर सकते हो लेकिन आप अपने उसी फ़ोन में eSIM के पांच प्रोफाइल तक बना सकते हो। यानी की आप अपने स्मार्टफोन में पाँच eSIM का इस्तेमाल कर सकते हो। लेकिन एक समय में आप एक ही eSIM का इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आपको किसी दूसरी eSIM का इस्तेमाल करना हो तो आपको अपना eSIM Profile को चेंज करना होगा।अमेरिका की एक मोबाइल फ़ोन कंपनी ने दावा किया है की उनके स्मार्टफोन में दस eSIM का इस्तेमाल तक किया जा सकता है।

उम्मीद है की आपको eSIM के बारे में आज उपयोगी जानकारी मिली होगी कमेंट कर के अवश्य बतायें।

Share

Leave a Reply