Best Free VPN Applications for Android Smartphone | FREE VPN APPS

Share

VPN (virtual private network) एप्लीकेशन के जरिये आप आसानी से किसी भी ब्लॉक्ड वेबसाइट को यूज़ कर सकते है | और साथ ही आप अपने डाटा ट्रांसमिशन को सुरक्षित भी कर सकते है | यहाँ आपको फ्री में उपलब्ध कुछ VPN एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है जो Google Play Store में उपलब्ध है जिनका उपयोग आप आसानी से कर सकते है |

Google Play Store में आपको बहुत से VPN एप्लीकेशन मिलते है | लेकिन उनमे से कुछ ही ऐसे है जो आपके काम आते है | अन्य सभी VPN apps fake होते है जिन्हें केवल adsense में earning के लिए बनाया होता है | यहाँ नीचे कुछ Free VPN एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है जो real में work करते है |

Best Free VPN Applications for Android Smartphone 

1.) Hotspot Shield Free VPN 
Hotspot Shield Free VPN Proxy & Wi-Fi Security एप्लीकेशन एक बहुत ही पोपुलर android एप्लीकेशन है | इस एप्लीकेशन को Google Play Store पर 50M+ बार डाउनलोड किया गया है साथ ही इसे 4.2 रेटिंग भी मिली है | Hotspot Shield एप्लीकेशन में आपको wifi security की सुविधा भी मिल जाती है जिसके जरिये आप अपने आपको को भी सुरक्षित रख सकते है |

hotspot free vpn

Hotspot Shield एप्लीकेशन बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है जो विंडोज, एंड्राइड और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए भी उपलब्ध है Hotspot Shield में आपको कुछ फ्री सर्वर मिल जाते है जिसकी सहायता से आप किसी भी ब्लाक की हुए वेबसाइट को आसानी से चला सकते है | hotspot shield elite (premium version) भी उपलब्ध है |

2.) Hola Free VPN Proxy 

free vpn services


Hola Free VPN Proxy एप्लीकेशन Google Play Store पर मुफ्त में उपलब्ध है | इस एप्लीकेशन को Google Play Store पर 4.5 रेटिंग मिली है साथ ही इसे 10M+ बार डाउनलोड भी किया गया है | इस एप्लीकेशन के जरिये आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्लाक वेबसाइट को चला सकते है और साथ ही private ब्राउज़िंग कर सकते है |

3.) Turbo VPN 
Turbo VPN – UNLIMITED FREE VPN एप्लीकेशन एक free VPN एप्लीकेशन है जो Google Play Store पर उपलब्ध है | इस एप्लीकेशन को Google Play Store पर 4.7 रेटिंग मिली है व् इसे 10M+ बार डाउनलोड किया गया है | ये एप्लीकेशन सभी डाटा सर्विसेज (WIFI, 4G, 3G, 2G & other) पर चलता है |

free vpn services

Turbo VPN के जरिये आप किसी भी ब्लाक की हुए video या website को आसानी से अनब्लॉक कर उसे चला सकते है | यह एप्लीकेशन यूजर information को भी सुरक्षित रखता है | जिससे की आपकी इनफार्मेशन छिप जाती है |

4.) VPN Proxy Master
VPN Proxy Master-Free Security एप्लीकेशन के जरिये आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्लाक की हुए वेबसाइट , वीडियोस और एप्लीकेशन आदि को आसानी से चला सकते है | ये एप्लीकेशन गूगल के प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है |

free vpn services

VPN Proxy Master को प्ले स्टोर पर 10M+ बार डाउनलोड किया गया है साथ ही इसे 4.6 रेटिंग भी मिले है | इस एप्लीकेशन में आपको बहुत से देश के सर्वर मिल जाते है | जिन का उपयोग कर आप ब्लॉक्ड की हुए वेबसाइट, वीडियोस या एप्लीकेशन को आसानी से अपने स्मार्टफोन में चला सकते है |

ऊपर दिए हुए सभी VPN एप्लीकेशन के जरिये आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में किसी भी बंद की हुए वेबसाइट या वीडियोस या कोई एप्लीकेशन को आसानी से चला सकते है | इन सभी एप्लीकेशन में आपकी इनफार्मेशन hidden रहती है | इन एप्लीकेशन के जरिये आप प्राइवेट ब्राउज़िंग भी कर सकते है |

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

Leave a Reply