Free Blog के लिए blogger/blogspot क्यों अच्छा है? पूरी जानकारी

Share

Features of blogger, Free mai blog banane ke features, Free blogging services (blogspot) Features

Blog एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा आप कुछ समय काम कर के ही एक अच्छा पैसा कमा सकते है| ब्लॉग बनाने और उसमे काम करने के लिए आपको कुछ भी इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं होती है| केवल आपके अंदर ब्लॉग्गिंग करने का जुनुन होना चाहिए| ब्लॉग बनाने से पहले आपको अपने अंदर के टैलेंट को जानना बहुत जरुरी है क्योकि आज के समय में ब्लॉग्गिंग में बहुत ज्यादा competitions है|

आप ब्लॉग्गिंग  करने के लिए किसी भी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते है ऑनलाइन मार्किट में आपको बहुत से ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म मिल जायेंगे| लेकिन यदि आप ब्लॉग्गिंग में बिलकुल नए है तो आपको में ब्लॉग्गिंग करने के लिए केवल Blogger.com ही suggest करूँगा| क्योकि ब्लॉगर एक फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म है| जहा आप बिना रूपए खर्च किये ही अपना personal blog बना सकते है|

why you should start a blog on blogger/blogspot

Blogger.com गूगल का ही एक प्रोडक्ट सर्विसेज है जो word wide सभी को free Blogging Plateform प्रदान करता है| blogger.com मे आपका फ्री ब्लॉग Blogspot domain के subdomain में create होता है|(example :- yourblog.blogspot.com) | साथ ही इसमे आपको होस्टिंग से सम्बंधित settings करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है| क्योकि यह गूगल का एक प्रोडक्ट है तो गूगल ही इसकी होस्टिंग के सेटिंग को auto-setup करती है| जिससे user को hosting में सेटिंग करने की समस्या से छुटकारा प्राप्त हो जाता है|

Features of Blogger.com (ब्लॉगर की कुछ विशेषताए ):-

features of blogger image
Features of Blogger/Blogspot

ब्लॉगर एक free blogging platform है जो इसकी सबसे बड़ी विशेषता है| क्योकि blogger या blogspot के अलावा कोई भी ऐसा ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म नहीं है जहा आप फ्री में ब्लॉग बना सके या फ्री में ब्लॉग्गिंग कर सके| अन्य सभी में आपको कुछ रूपए खर्च करने ही पड़ते है| हा लेकिन ऐसा जरूर है की आपको इंटरनेट पर बहुत सी ऐसे वेबसाइट मिल जायेंगी जहा से आप फ्री में होस्टिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते है| लेकिन इन वेबसाइट की इन फ्री होस्टिंग सर्विसेज में बहुत सी प्रॉब्लमस होती है जैसे- आपको स्पीड अच्छी नहीं मिल पायेगी, स्टोरेज बहुत ही कम होता है| और security अच्छी नहीं मिलती है|

यही कारण है की Free blog create करने के लिए सभी ब्लॉगर Blogger.com या blogspot को ही suggest करते है|

blogspot में ब्लॉग बनाने के Features (Features of blogspot) :-

  • Free Blogging platform है|
  • आपको बहुत सी free Theme उपलब्ध हो जाती है| साथ ही आप third party theme भी लगा सकते है|
  • ऑनलाइन पैसे कमा सकते (make money online) है| इसके लिए आपको adsesne का उपयोग करना होगा|
  • Blogspot में यूजर को hosting में setting की समस्या नहीं होती है| इसे गूगल auto setup करता है|
  • आप एक ही गूगल अकाउंट से बहुत से blog create कर सकते है|  यानि की एक ही blogspot account से आप बहुत से ब्लॉग बना कर manage कर सकते है|
  • Fast Speed मिलती है|
  • seo friendly होती है|
  • कभी भी down time जैसी समस्या नहीं आती है|
  • कभी भी security प्रॉब्लम नहीं होती है क्योकि गूगल की security बहुत ही ज्यादा secure है| अतः ब्लॉग के हैक होने जैसी कोई भी समस्या नहीं होती|
  • Free https services मिल जाती है| https ब्लॉग को rank करने के लिए बहुत लाभदायक होता है|
  • blogspot में आपको बहुत से Free widgets भी मिल जाते है आप premium widgets (third party widgets) भी use कर सकते है|
  • blogspot में समस्या के समाधान के लिए आप इंटरनेट या गूगल के हेल्प फॉर्म का उपयोग कर सकते है|

Free blogging आप wordpress.com पर भी कर सकते है लेकिन वहा से आप income नहीं कर सकते है wordpress पर income करने के लिए आपको कुछ पैसेदेकर wordpress.com की paid services लेनी होगी जिसके बाद ही आप wordpress.com पर income कर सकते है|

Related Post :-

Blogspot पूरी तरह से Free में blog बनाने वाली एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट और cms है जिसके द्वारा आप फ्री में ब्लॉग्गिंग कर सकते है व इसके जरिये एक अच्छी खासी income भी कमा सकते है| blogspot/blogger free ब्लॉगर सर्विसेज होने के कारण इसमें आपको limited features ही मिलते है| जिसके कारण लोग paid blogging services की तरफ जाते है|

ज्यादातर ब्लॉगर अपनी ब्लॉग्गिंग कैरियर की सुरुवात Blogger/Blogspot से ही करते है| क्योकि ब्लॉगर ही एक मात्र free blogging plateform है जिसमे आप adsense का उपयोग कर अच्छी कमाई कर सकते है| साथ ही बाद में इसमे आप कस्टम डोमेन भी लगा सकते है| जिसके द्वारा आप adsense में Fully approved हो पाएंगे| और आपकी income का शेयर बढ़ जायेगा|

दोस्तों यदि ये जानकारी आपको पसंद आयी हो तो आप हमे comment कर जरूर बताये साथ ही ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित जानकारी के लिए Gizmobs के साथ बने रहे|

ईमेल @ :- karkiinfo@gmail.com

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

This Post Has 3 Comments

  1. inalexa

    bahut accha sa apne bataya

    1. amit

      thanks

  2. Seowale

    Nice Blog!
    free bookmarking sites list
    “http://seowale.com/top-high-da-pa-bookmarking-sites/high-da-bookmaking-site-list/”
    Free Bookmarking Sites list, 100+ high da pa Social Bookmarking sites list for free 2022, no Register free social bookmarking sites.

Leave a Reply