Free Blog kaise banaye ? पूरी जानकारी हिंदी में

Share

Free Blog का नाम आते ही सबसे पहले Blogger/Blogspot की याद आती है क्योकि ब्लॉगर के जरिये आप Free में एक अच्छा सा blog create कर सकते है| यदि आप Free blogging platform blogger / blogspot के features के बारे में नहीं जानते है तो आप हमारे पुराने पोस्ट को पढ़ कर Blogger के Features के(Features of Blogger/Blogspot) बारे में जान सकते है|

वैसे देखा जाये तो आपको इंटरनेट में blogger/blogspot के अलावा और भी बहुत सी Free blogging platform प्रदान करने वाली साइट्स मिल जायेंगे| जिनमे से एक wordpress भी है| यदि आपका उद्देश्य Free blogging कर के पैसा कमाना है तो आप को blogspot में ही जाना चाहिए|

यदि आप free blog create कर पैसे कमाना चाहते है तो आप इस article/post के द्वारा फ्री ब्लॉग बना सकते है साथ ही उस पे अच्छे आर्टिकल लिख कर पैसे भी कमा सकते है | फ्री ब्लॉग कैसे बनाये जानने के लिए पोस्ट/आर्टिकल को ध्यान से पढ़े|

How To Create Free Blog on Blogger/Blogspot

blogger/blogspot पे ब्लॉग बनाने की पूरी जानकारी यहाँ दी गयी है| जिसके द्वारा आप आसानी से एक अच्छा ब्लॉग बना कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है | ब्लॉगर या ब्लॉगस्पॉट प्लेटफार्म को मैंने इसलिए चुना है क्योकि यही केवल एक प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप Free Blog Create कर adsesne से पैसे कमा सकते है| साथ ही इस के बहुत से Features भी है जो किसी भी अन्य फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म में उपलब्ध नहीं है | blogger / blogspot में ब्लॉग बनाने की पूरी जानकारी :-

1)Create Gmail Account

create new gmail account
create gmail account

blogger या blogspot पर अकाउंट बनाने के लिए आपको गूगल मेल (Gmail) की आवश्यकता होती है| क्योकि ब्लॉगर भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट्स है| आप एक ही ब्लॉगर के अकाउंट से बहुत सारे Free blog बना सकते है| लेकिन ये सभी Free Blog आपको blogspot के subdomain (www.yourblog.blogspot.com)के रूप में मिलते है| gmail account के द्वारा आप आसानी से blogger पर login/signup कर सकते है| गूगल मेल इसीलिए भी जरुरी है क्योकि इसके जरिये आप गूगल से कनेक्टेड रहते है व साथ ही सहायता हेतु इसी जीमेल का उपयोग कर गूगल से सहायता प्राप्त कर सकते है| ध्यान रहे कि जीमेल अकाउंट में सारी details सही सही डाले , अन्यथा आगे समस्या उत्पन हो सकती है|

2) Blogger.com पर जाये और signin करे

how to sign in in blogger
Blogger Sign in

अब आप blogger.com (web address) को अपने ब्राउज़र पर ओपन करे | अब आप blogger.com के signin विकल्प में जा कर गूगल मेल की सहायता से blogger.com पर signin कर ले| ध्यान रहे की आप अपनी ईमेल से ही ब्लॉगर पर signin करे| अन्यथा adsense से जोड़ते समय समस्या आ सकती है|

3) blog के लिए best Topic / niche चुने

Best Niche या Topic से यहाँ मतलब है की आप किस चीज़ पर काम करने के लिए ब्लॉग बना रहे है| इस के लिए एक अच्छा सा topic चुने| topic या niche चुनने के लिए आप अपने टैलेंट को ध्यान में रखे की आप किस topic में अच्छे है और साथ ही ये भी ध्यान रखे की क्या वह टॉपिक इंटरनेट में खोजा जाता है या नहीं | कही ऐसा न हो कि जिस topic को आप चुन रहे है उस टॉपिक की इंटरनेट में कोई value ही नहीं हुई तो इसका असर आपके ब्लॉग पर बहुत ही ज्यादा पड़ेगा| इसीलिए ब्लॉग के लिए best niche/topic चुनने के लिए जल्दबाजी न करे| अच्छी तरह से खोजबीन कर के ही टॉपिक या niche को चुने| क्योकि इसी के कारण आप ब्लॉग्गिंग में सफलता प्राप्त कर सकते है |

4) Blog Create करे

how to create a free blog
Blogger Create Blog

Blog create करते समय Title, blog address name अपने topic / niche के अनुसार ही रखे| इससे आपके blog को search engine में रैंक होने में बहुत मदद मिलेगी | क्योकि अपने ब्लॉग के topic / niche के अनुसार ब्लॉग title व address होना search engine  optimization (SEO) के अनुसार बहुत अच्छा माना जाता है|

  • Title
  • Blog Address
  • Choose Template/Theme
  • Create Blog

Title :- यह आपके ब्लॉग का मुख्य नाम होता है जो आपके ब्लॉग व सर्च इंजन (search engine) पर दिखाई देता है | Title , blog के लिए बहुत जरुरी व फायदेमंद होता है | इसी टाइटल के जरिये आपका के ब्लॉग को लोग जान पाएंगे |  (उदाहरण :- Gizmobs.com ब्लॉग का Title “Gizmobs” है)

Blog Address :- ब्लॉग एड्रेस एक unique URL होता है | जिसके  जरिये आप अपने ब्लॉग को access कर पाते है| Blog Address डालते समय ध्यान दे ऐसे word का address चुने जो आसानी ये याद हो जाये |

Choose Template/Theme :- ब्लॉगर में बहुत सी Template/theme उपलब्ध है आप जिसे चाहे उसे अपने ब्लॉग में लगा सकते है| लेकिन ब्लॉगर में उपलब्ध Theme बहुत ही ज्यादा simple होती है | बाद में यदि आप इन्हे customize करना चाहते है तो आपको कस्टमाइज करने के लिए web programming (HTML, CSS, JAVASCRIPT & etc)की अच्छी knowledge होनी चाहिए| या आप चाहे तो बाद में third party theme का उपयोग कर ले ये third party themes आपको internet में Free paid दोनों में उपलब्ध हो जाएँगी| ( third party theme को आप ब्लॉग बनने के बाद अपने ब्लॉग में लगा सकते है)

Create Blog  :- अब जब आपने Title, Blog Address व Theme को सही से डाल दिया है तो अब आप Create Blog विकल्प पर क्लिक कर अपने ब्लॉग को create कर ले|

अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से तैयार हो गया है अब आप अपने ब्राउज़र के दूसरे टैब को खोले और अपने blog address को उस पर डाल कर ओपन कर ब्लॉग को चेक कर ले|

Related Post:- 

5)CustomDomain क्यों जरुरी है

कस्टम डोमेन लगाना किसी भी ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी होता है| क्योकि blogger/blogspot में हमे जो free blog मिलता है उसका address  subdomain में होता है| (उदाहरण :- yourblog.blogspot.com)

अतः यह blog address seo के अनुसार ज्यादा फायदेमंद नहीं होता है| जिस कारण subdomain को रैंक कराने में ज्यादा समय और मेहनत की जरुरत होती है  यही कारण है की custom domain लगाना बहुत जरुरी होता है| (आप बिना custom domain के भी adsense से earning कर सकते है| )

अब जब आपने अपने ब्लॉग में सब कुछ सेटअप कर लिया है तो अब आप अपने ब्लॉग में पोस्ट/आर्टिकल लिख सकते है | ध्यान दे आर्टिकल लिखने से पहले आप Robots.txt और webmaster tools के सेटअप को अच्छी तरह से सेटअप कर ले| क्योकि इन्ही दोनों के द्वारा आप सर्च इंजन पर अपने ब्लॉग को प्रदर्शित करा सकते है | 

यदि यह पोस्ट/आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो हमे कमेंट कर जरूर बताये साथ ही यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या के बारे में जानकारी चाहिए हो तो आप कमेंट या ईमेल के द्वारा हम से पूछ सकते है|

ईमेल @ :- karkiinfo@gmail.com

Share

AMIT SINGH

हेल्लो दोस्तों, मैं अमित GizMobs.com का Founder व साथ ही इस ब्लॉग का Technical Author भी हूँ| मुझे technical चीजे सीखना बहुत पसंद है और साथ ही इससे किसी की सहायता करना | ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिससे Technical शिक्षा को अपनी भाषा हिंदी में आप सभी तक आसानी से पंहुचा सकता हूँ| ( मेरी आपसे विनती है की आप gizmobs.com के साथ बने रहे| और हम आपको टेक्नीकल जानकारी मातृ भाषा हिंदी में प्रदान करते रहेंगे| ) @https://www.gizmobs.com@

This Post Has 4 Comments

  1. kamlesh gamit

    Bahut accha post likha hai blog kya hota hai? aur kaise banate hai bhut hi details ke saath information share kiya hai dhwnayawad

    1. amit

      thank you

  2. Hindi Blog

    bahut acchi jankari hai or beginners ke liye helpful bhi. Thanks For Shering Good Information with us

    1. amit

      Thank you for reading this post.

Leave a Reply