दोस्तों क्या आप जानते है की इवेंट ब्लॉगिंग क्या होती है और इससे कैसे कम समय में ही ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है? यदि आप भी इवेंट ब्लॉगिंग के बारे में नहीं जानते है तो आज आपको इस आर्टिकल में event blogging क्या है? और event blogging से पैसे कैसे कमाए जाते है ? इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी|
event blogging क्या है ? (What is Event Blogging?)
इवेंट ब्लॉगिंग क्या है? इवेंट ब्लॉगिंग सामान्य ब्लॉगिंग से बहुत अलग होती है event blogging के Event शब्द का मतलब हुआ किसी festival या त्यौहार से और Blogging शब्द का मतलब हुआ ब्लॉगिंग से| इस कारण इस इवेंट ब्लॉगिंग का सही मतलब हुआ किसी festival वाले ब्लॉग से| ये festival कुछ भी हो सकते है|
जैसे – Happy New Year, Independence Day, Republic Day, 2 October, Happy Diwali, Happy Holi, Christmas event, IPL, Olympic, FIFA World Cup, Cricket World Cup, jio offers, shopping offers.
event blogging दो प्रकार से होती है –
1. आर्टिकल इवेंट ब्लॉगिंग (Article Event Blogging)
आर्टिकल इवेंट ब्लॉगिंग बहुत ही ज्यादा पोपुलर है और इससे आप बहुत ही अच्छा ट्राफिक कम समय में प्राप्त कर सकते है| आर्टिकल इवेंट ब्लॉगिंग में आपको किसी भी एक इवेंट पर फोकस करना पड़ता है और एक इवेंट या festival में आपको आर्टिकल लिखने पड़ते है| आर्टिकल की quality unique होनी चाहिए व किसी भी अन्य आर्टिकल से कॉपी नहीं किया होना चाहिए| क्योकि आपके आर्टिकल को गूगल या अन्य सर्च इंजन पर रैंक करना होता है| जिसके लिए quality content होना बहुत जरुरी है|
ध्यान रहे आर्टिकल इवेंट ब्लॉगिंग तभी sucessful रहती है जब आप इवेंट होने से इसे कम से कम 40 दिन पहले तैयार कर ले| आर्टिकल इवेंट ब्लॉगिंग के लिए आपको कम से कम 15 से 35 आर्टिकल उसी एक आर्टिकल पर लिखने पड़ते है जिसको आप टारगेट कर रहे हो| ऐसा करने से आपके ब्लॉग का पोस्ट गूगल के टॉप रैंकर पोस्ट में से एक में आ जायेगा|
इवेंट आर्टिकल ब्लॉगिंग में आप वीडियोस और इमेजेज का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे क्योकि इन दोनों से भी आपके पोस्ट पर बहुत ट्रैफिक आ जायेगा|
2. Festival Wishing Website Scripts (event blogging script)
festival wishing website (event blogging script ) भी एक प्रकार की इवेंट ब्लॉगिंग ही है इसमें भी आपको किस एक इवेंट को टारगेट करना होता है लेकिन इसमें आपको आर्टिकल इवेंट ब्लॉगिंग की तरह आर्टिकल लिखने की जरुरत नहीं होती है इस में आपको उस इवेंट्स के अनुसार एक रचनात्मक वेब पेज बनाना पड़ता है जिसे आप टारगेट कर रहे हो| जिससे की आपके वेब पेज देखने वाला विजिटर आपके वेब पेज को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को शेयर करे| ऐसा करने से आपके वेब पेज का ट्रैफिक बहुत जल्दी बढ़ जाता है |
festival wishing website script आजकल ट्रेंडिंग में है क्योकि इन website को सोशल मीडिया (Facebook, Whatsapp) के जरिये लोगो तक पहुचाया जाता है| क्योकि ज्यादातर festival wishing website script (event blogging script) में वेब पेज को इस प्रकार बनाया जाता है की जो आपको यह लिंक शेयर करता है उसके नाम इस वेब पेज में शो होता है ऐसा लगता है जैसे उसी ने आपको इस त्यौहार की सुभकामनाये भेजी हो| और यदि आप इस वेब पेज को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को शेयर करते है तो उन्हें इसमें आपका नाम की सुभकामनाये दिखती है | जिस कारण इसे सभी सोशल यूजर पसंद करते है | और यह festival wishing website देखते ही देखते सभी लोगो तक पहुच जाती है जिस कारण आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कम सकते है|
festival wishing website बनाए के लिए आपको html, css, java script में अच्छी जानकारी होनी चाहिए| यदि आप इन सब की नॉलेज रखते है तो आप आसानी से festival wishing website script बना सकते है अन्यथा आप किसी भी अन्य वेब डिज़ाइनर से contact कर festival wishing website script (event blogging script) बना सकते है |
यदि आप भी एक festival wishing website script बनवाना चाहते है तो आप हमे संपर्क कर सकते है हमे ईमेल करे (contact.gizmobs@gmail.com)
इवेंट ब्लॉगिंग के लिए डोमेन नाम कैसे सेलेक्ट करे?
event blogging ke liye domain name सेलेक्ट करने से पहले आपको यह जानना जरुरी है की आप किस इवेंट के लिए ब्लॉग बना रहे है क्योकि इवेंट ब्लॉगिंग में डोमेन नाम की भी बहुत ज्यादा भूमिका होती है ब्लॉग को रैंक करने में| जब आप इवेंट का चयन कर ले उस के बाद आप जरुरत है कीवर्ड रिसर्च की क्योकि डोमेन नाम में भी आपको एक अच्छा कीवर्ड चुनना होता है| इसके लिए आप google keyword planner tool या kwfinder keyword finder tool का उपयोग कर सकते है|
Read More :- KWFINDER – BEST FREE KEYWORD RESEARCH TOOL
domain लेने के लिए आप godady, hostinger का उपयोग कर सकते है क्योकि इनकी सर्विसेज इंडिया में बहुत अच्छी है| साथ ही यदि आप बिना पैसे खर्च करे इवेंट ब्लॉगिंग करना चाहते है तो इसके लिए आप blogger.com का उपयोग भी कर सकते है लेकिन इसमें आपको अपने आर्टिकल को रैंक करने में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी| यदि आप केवल festival wishing website script वाला ब्लॉग बना रहे है तो blogger.com आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म हो सकते है| क्योकि ज्यादातर festival wishing website script ब्लॉग के लिए हमे पेज को रैंक करने की जरुरत नहीं पड़ती है| इसे हम सोशल प्लेटफार्म के जरिये भेजते है|
Read More :-
- FREE BLOG के लिए BLOGGER/BLOGSPOT क्यों अच्छा है? पूरी जानकारी
- FREE BLOG KAISE BANAYE ? पूरी जानकारी हिंदी में
इवेंट ब्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छी होस्टिंग प्लेटफार्म कौन सी है?
event blogging के लिए best hosting platform लेने के लिए आपके पास बहुत से विकल्प है क्योकि सभी होस्टिंग प्लेटफार्म अपने होस्टिंग सर्विसेज को best hosting services कहते है| होस्टिंग सर्विसेज लेने से पहले आपको ये तय करना होगा की आप अपने डोमेन को किस प्लेटफार्म में रन करना चाहते है जैसे – फ्री वेब होस्टिंग (free web hosting) या पेड वेब होस्टिंग (paid web hosting / premium web hosting)
होस्टिंग आपको दो प्रकार की मिलती है –
1. free web hosting
free web hosting ये वो hosting sevices होती है जिसमे आप फ्री में वेब होस्टिंग का मजा ले सकते है (जैसे- blogger.com) blogger.com एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे आप अपने डोमेन के जरिये अपने website को रन करा सकते है| इसके लिए आपको blogger को कोई चार्ज नहीं करना पड़ता है blogger गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो की यूजर को फ्री ब्लॉगिंग करने के लिए बनाया गया है|
आप अन्य फ्री वेब होस्टिंग सर्विसेज का उसे कर सकते है लेकिन blogger.com को छोड़ कर अन्य सभी फ्री वेब होस्टिंग की sevices कुछ खास नहीं होती है| यदि आप फ्री वेब होस्टिंग का उपयोग करने की सोच रहे है तो आपको बिना किस भी रिसर्च के blogger में चले जाना चाहिए क्योकि इस की सर्विसेज अच्छी है और इसमें ब्लॉग को मैनेज करना भी बहुत ही आसान है| क्योकि इसकी होस्टिंग पर गूगल खुद नियंत्रण करता है|
2. premium web hosting
premium web hosting (paid web hosting) से यहाँ मतलब है एक ऐसी वेब होस्टिंग सर्विसेज जिसमे आपको पूरा नियंत्रण दिया जाता है| आप किस भी cms (content management system) (जैसे – wordpress, joomla, drupal) को अपनी होस्टिंग में इनस्टॉल कर अपने डोमेन को उस पर रन करा सकते है| premium web hosting को मैनेज करना बहुत जटिल होता है| क्योकि इसका सारा नियंत्रण आपके पास होता है तो होस्टिंग सर्विस कंपनी इसमें तब तक दखलंदाजी नहीं करेगी जब तक आप उसे हेल्प न मांगे|
premium web hosting की सर्विसेज अन्य किसी भी फ्री होस्टिंग सर्विसेज से बहुत अच्छी होती है| इसमें आपकी समस्या का जल्दी से जल्दी निवारण किया जाता है| साथ ही आप इसमें बहुत से सर्विसेज जैसे – cloudflare जैसी सर्विसेज का मजा ले सकते है|
premium web hosting के लिए आप hostinger की services (hostinger india – best web hosting sevices) ले सकते है क्योकि इंडिया में इसकी होस्टिंग सर्विस बहुत अच्छी है चाहे तो आप गूगल से रिसर्च भी कर सकते है|
event blogging se paisa kaise kamaye ?
ज्यादातर blogger इस लिए ब्लॉग बनाते है क्योकि उन्हें पैसे कमाना होता है| अब चाहे वो आर्टिकल ब्लॉग हो या इवेंट ब्लॉग | हा लेकिन कुछ blogger केवल अपने पैशन के लिए ब्लॉग बनाते है| ब्लॉगिंग में पैसे कमाने के बहुत से जरिये है जैसे –
- Google Adsense (Recommended)
- Affiliate Marketing
- Infolinks
- Chitika Ad Network
- Promote Products
आप इनमे से किसी का भी उपयोग कर सकते है और साथ ही कुछ ऐड नेटवर्क तो Google Adsense से साथ साथ भी आप चला सकते है| जिसके जरिये आप डबल कमी कर सकते है लेकिन हम यहाँ आपको केवल Google Adsense उपयोग करने को ही कहेंगे क्योकि इसमें आपको ad के अच्छे पैसे मिल जाते है| साथ ही इसमें monetization कराना बहुत आसान है|
आप festival wishing website में भी गूगल एडसेंस की एड लगा कर अच्छे पैसे कमा सकते है|
sach me apne abhut hi achchi post likhi hai
Thank You. hamare blog ke sath bane rahne ke liye..